पुलिस प्रशिक्षण की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों एवं प्रशिक्षण प्रणाली पर राष्ट्रीय कार्यशाला प्रारम्भ

On
पुलिस प्रशिक्षण की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों एवं प्रशिक्षण प्रणाली पर राष्ट्रीय कार्यशाला प्रारम्भ

3 दिवसीय कार्यशाला में देशभर से प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

जयपुर, 4 सितम्बर। महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण जंगा श्री निवास राव के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को प्रातः राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस प्रशिक्षण की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों एवं प्रशिक्षण प्रणाली पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यशाला में देश भर के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रमुख तथा उनके प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 

IMG-20230904-WA0620

अन्य खबरें राजस्थान को पर्यटन में नम्बर वन बनाने के लिए पर्यटकों को मिले यूनिक अनुभवः दिया कुमारी

मुख्य अतिथि जंगा श्रीनिवास राव ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पुलिस की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को अपने अपने प्रशिक्षण संस्थानों की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपनाई जाने वाली प्रणाली साझा करने का आह्वान किया।

अन्य खबरें  14 जिलों में शीतलहर के कारण स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी,

IMG-20230904-WA0636

अन्य खबरें  टीम के प्रयासों से पिंजरे में कैद हुआ पैंथर

उन्होंनें राजस्थान पुलिस अकादमी एवं राज्य के अन्य पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा पुलिस प्रशिक्षण में अपनाए जा रहे नवाचारों की सराहना की।
 कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्रीमति मालिनी अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रशिक्षण) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंनें बेहतर प्रशिक्षण प्रणाली के लिए एक दूसरे की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को अपनाने का आग्रह किया। 

IMG-20230904-WA0621
राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक पी रामजी ने प्रतिभागियों तथा अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्री हेमन्त प्रियदर्शी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय श्री संजय अग्रवाल अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं श्री विजय कुमार सिंह सहित पुलिस मुख्यालय एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यशाला का प्रथम सत्र सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक एम के देवराजन, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एसडीआरएफ एडीजी बिपिन कुमार पाण्डे एवं जेण्डर विशेषज्ञ श्रीमति त्रिशा पारीक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस सत्र में राजस्थान पुलिस अकादमी, उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी, गुजरात पुलिस अकादमी तथा आन्ध्र प्रदेश पुलिस अकादमी के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके प्रशिक्षण संस्थानों में अपनाई जा रही सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण पद्धतियों के साथ ही महिला सुरक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों पर उनके द्वारा अपनाए जा रहे नवाचारों के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। 
कार्यशाला 6 सितम्बर तक आयोजित की जायेगी। इसमें देश के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी अपने राज्य की सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण पद्धतियों के बारे में प्रस्तुतिकरण देंगें। कार्यक्रम का समापन समारोह पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आयाजित किया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News