कानपुर की गंगा नदी में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

By Desk
On
  कानपुर की गंगा नदी में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

कानपुर । अरौल थाना क्षेत्र के आकिंन गंगा घाट में शुक्रवार को स्नान कर रहे एक ही परिवार के तीन बच्चे अधिक गहराई में जाने से डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आकिंन गांव के तीन बच्चे गंगा में स्नान करते समय डूब गए। इस पर फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू कर दी। तीनों बच्चों को बाहर निकालते हुए अस्पताल भेजा, जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

अन्य खबरें  HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

पुलिस ने मृतकों की पहचान आंकिन पुरवा गांव निवासी फूलचंद गौतम की छह वर्षीय बेटी एकता और फूलचन्द्र के भाई हरिप्रसाद की 10 वर्षीय बेटी प्रांशी व छह वर्षीय बेटे ज्ञान के रुप में हुई है। वहीं, एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

अन्य खबरें  पीएम मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे CM योगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News