सेंसेक्स सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर, निफ्टी पहली बार 23 हजार के पार

By Desk
On
 सेंसेक्स सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर, निफ्टी पहली बार 23 हजार के पार

नई दिल्ली । हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार का दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 97.60 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 75,515.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 38.55 अंक यानी 0.17 फीसदी उछलकर 23,006.20 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

अन्य खबरें  राज्यों को जारी किए 1.73 लाख करोड़ रुपये

इससे पहले 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 164.24 अंक चढ़कर 75,582.28 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 36.4 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 23,004.05 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर रहा।

अन्य खबरें  2024 के आखिरी दिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News