ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा
जोधपुर । शहर के सांगरिया बाइपास रोड स्थित एक होटल के सामने बाइक सवार दो मजदूरों को ट्रोला चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। एक मजदूर उछल कर दूर गिर गया तो दूसरे के सिर से पहिया निकाल दिया। हादसे मेें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा उपचाराधीन है। ट्रोला चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
बासनी पुलिस के अनुसार मूलत: फतेह सागर पीलवा देचू हाल झालमंड निवासी राजूराम पुत्र पप्पूराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई भोमाराम और परिचित झालामंड शंकर नगर निवासी श्रवणराम बुधवार शाम को बोरानाडा से कमठा मजदूरी कर अपनी बाइक पर घर की तरफ लौट रहे थे। बाइक श्रवणराम चला रहा था। यह लोग जब सांगरिया बाइपास रोड समराथल होटल के सामने पहुंचे तब पीछे से आ रहे एक ट्रक ट्रोला के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में श्रवण राम उछल कर दूर गिर गया वहीं भोमाराम नीचे गिरने से ट्रोले का पहिया उस पर से गुजर गया। हादसे में भोमाराम की मौके पर ही मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत बता दिया। पुलिस ने ट्रोला चालक की पहचान बाबूलाल के रूप में की है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया है।
Comment List