दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा ने किया जीत का दावा

By Desk
On
 दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा ने किया जीत का दावा

नई दिल्ली । दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत का दावा किया है।शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रेस वार्ता में दावा किया कि भाजपा दिल्ली की सभी सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। शनिवार को सातों सीटों पर वोटिंग होनी है। इस मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा ने यह भी अंदेशा जताया कि चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए विपक्षी पार्टियां बिजली की आपूर्ति को बाधित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में अड़चने डालने के लिए विपक्षी पार्टियों ने बिजली की आपूर्ति को बाधित करने की योजना बनाई है ताकि इस गर्मी में चुनाव कर्मचारी सुचारू रूप से मतदान न करवा सकें। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि वे इस तरह की अड़चनों को चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें।

शुक्रवार को इस मौके पर दिल्ली की सभी सातों सीटों के भाजपा उम्मीदवार भी मौजूद रहें। उन्होंने चुनावी प्रचार-प्रसार के 80 दिनों के अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर उत्तर -पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा कि इस चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान उन्होंने अनुभव किया कि इस क्षेत्र में पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया। लोगों को अच्छी तरह पता है कि किसने वादाखिलाफी की है। लोग नरेन्द्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। चुनावी प्रचार के दौरान सभी वर्ग के लोगों ने मोदी पर भरोसा जताया है।

अन्य खबरें  दिल्ली HC ने पूछा- ये चुनाव याचिका के रूप में कैसे स्वीकार्य है

पश्चिमी दिल्ली की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों से बहुत स्नेह मिल रहा है। सभी वर्ग के लोग केन्द्र सरकार के काम से खुश हैं और मोदी को दोबारा चुन कर केन्द्र में लाना चाहते हैं। रिक्शेवाले से बातचीत का उल्लेख करते हुए कमलजीत ने कहा कि कैसे उसे अभिनंदन की वापसी के पल याद हैं।

अन्य खबरें  13 जनवरी को कर सकते हैं चुनावी रैली को संबोधित

नई दिल्ली से प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने कहा कि मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वे इस क्षेत्र में एक स्टार्ट अप हब स्थापित करना चाहती हैं ताकि लोग अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें।

अन्य खबरें  समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News