अयोध्या के होटलों में नए वर्ष को लेकर सौ फीसदी रूम बुक, राम मंदिर में उमड़ेगी भारी भीड़

By Desk
On
   अयोध्या के होटलों में नए वर्ष को लेकर सौ फीसदी रूम बुक, राम मंदिर में उमड़ेगी भारी भीड़

अयोध्या  । राम नगरी में पर्यटन और तीर्थाटन के समय का रुप बदल गया है। श्री राम जन्मभूमि के भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद पहली बार पड़ रहे अंग्रेजी नव वर्ष में भी अयोध्या में लोगों का जमावड़ा मंगलवार से लगना शुरु हो गया है। बड़ी ही तेजी से अयोध्या के होटलों में बुकिंग फूल हो गई है। इसमें प्रदेश के ही नहीं बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान व दक्षिण से भी आने वाले श्रद्धालू शामिल रहेंगे। 100 फीसदी कमरे लगभग बुक हो चुके हैं। 31 दिसम्बर से दो जनवरी तक के लिए बुकिंग अधिक है। रामनगरी में यूं तो हिंदी नववर्ष चैत्र माह को माना जाता है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो अंग्रेजी साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर पहुंच माथा टेकते हैं। उनकी यह कामना रहती है कि कैलेंडर साल के पहले दिन प्रभु के दर्शन मिल जाएं। वैष्णों देवी, खाटू श्याम, उज्जैन, काशी विश्वनाथ, मथुरा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच अपनी आस्था निवेदित करते हैं। इस बार रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। प्रशासन ने इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताते हुए अयोध्या राम मंदिर आने वाले रास्तों सहित रामनगरी में यातायात डायवर्सन आज से शुरू हो जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था के भी होंगे पुख्ता इंतजामएसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि नए वर्ष पर राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, लता चौक, गुप्तारघाट व सूर्यकुंड समेत अन्य पर्यटन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

अन्य खबरें  महाकुम्भ में अग्नि जनित घटनाओं के खिलाफ एडब्ल्यूटी बनेगा सुरक्षा कवच

अस्थाई मंदिर में भी पहुंचते थे बड़ी संख्या में भक्त22 जनवरी 2024 के पहले रामलला वर्षों तक तिरपाल में विराजमान रहे। इसके बाद उनका आस्थायी मंदिर बन गया। इसमें आने के बाद दर्शन की अवधि भी बढ़ गई। 2023 में भी अंग्रेजी नववर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया था। इस बार रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं और अयोध्या विश्व के मानचित्र पर छा चुकी है। इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

अन्य खबरें  मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

व्यापार में भी होगा इजाफाभीड़ बढ़ने के साथ ही अयोध्या के व्यापार में भी इजाफा होगा। महापौर गिरिशपति त्रिपाठी मानते हैं कि रामलला के मंदिर के बाहर टीका लगाने वाला ही प्रतिदिन 800 से एक हजार रुपये की कमाई कर लेता है। भीड़ बढ़ने के बाद पूजन सामग्री व रेस्टोरेंट की आय में भी इजाफा होता है।

अन्य खबरें  मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी गिरफ्तार, दूसरा साथी हुआ फरार

जानिए, क्या कहते हैं होटल व होम स्टे संचालकअयोध्या में श्रद्धालु व पर्यटकों की संख्या बढ़ते ही बड़ी संख्या में होटल व होम स्टे का संचालन हो रहा है। धर्मपथ स्थित होटल राम प्रस्थ के मालिक राम जी पाण्डेय ने बताया कि नए वर्ष को लेकर बुकिंग तेज हो गई है हमारे यहां होटल जनवरी व फरवरी माह में लगभग सारे रूम फुल हो चुके। अयोध्या हनुमानगढ़ी के निकट संचालित होटल न्यू श्री राम पैलेस के मालिक श्यामजी गुप्ता ने बताया कि अमूमन बुकिंग 31 दिसम्बर से दो जनवरी के बीच ही हो रही है। जो आज से फूल हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली व दक्षिण भारत के लोगों ने भी रूम बुक कराया है। सुरक्षा कारणों से सभी की आईडी जमा कराई जाती है। सप्तसागर कालोनी स्थित कई होम स्टे में नए वर्ष के आस-पास के लिए कमरे पहले से बुक हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News