कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी
बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने बलिया पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने कर्मचारी एकता की हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।
इसके पहले हरिकिशोर तिवारी उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे तो जिले के सैकड़ों कर्मचारी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बुके देकर और माला पहनाकर कर्मचारी एकता के पक्ष में नारे लगाए गए। स्टेशन से बाहर पत्रकारों से सवाल पूछा तो हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि सरकार कोई भी हो, सिस्टम आईएएस अधिकारी चला रहे हैं। इसीलिए कर्मचारियों के अधिकारों की भलाई नहीं हो पा रही है।उन्होंने कहा कि मैं बलिया में हो रहे द्विवार्षिक अधिवेशन में आ रहे कर्मचारियों को यही संदेश देना चाहता हूं कि एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम यह नारा वर्षों से देते आ रहे हैं। इसी में कर्मचारियों का हित है। आगाह किया कि कर्मचारी एक नहीं रहेंगे तो आगे और कठिनाई आने वाली है। रेलवे स्टेशन पर स्वागत करने वालों में वेदप्रकाश पाण्डेय, विनोद मिश्रा, सुशील त्रिपाठी, सुशील पाण्डेय कान्हजी, अनिल सिंह, अशोक केसरी, संजय भारती, अविनाश उपाध्याय आदि थे।
Comment List