देश को नुकसान पहुंचाने वाले तेजी से बढ़ रहे : शिक्षा मंत्री दिलावर

By Desk
On
  देश को नुकसान पहुंचाने वाले तेजी से बढ़ रहे : शिक्षा मंत्री दिलावर

उदयपुर । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कहा कि जिस गति से देश को नुकसान पहुंचाने वाले लोग बढ़ रहे हैं, उस गति से हम नहीं बढ़ पा रहे हैं। यह स्थिति चिंताजनक है क्योंकि इससे कई लोग मुख्य धारा से अलग हो जाते हैं, जिससे देश और समाज को नुकसान होता है। उन्होंने शिक्षा में संस्कारों के समावेश पर जोर देते हुए कहा कि अगर शिक्षा में संस्कार नहीं होंगे, तो इसका कोई अर्थ नहीं रहेगा।

दिलावर उदयपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी स्कूल में आयोजित विंटर किट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने मेवाड़ की देशभक्ति और सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप, पन्नाधाय और भामाशाह की धरती से पूरे देश को प्रेरणा मिलती है।

अन्य खबरें  कोटड़ी ब्लॉक ने नीति आयोग की रैंकिंग में जोन में प्रथम और देश में 11वां स्थान हासिल किया

मंत्री दिलावर ने बच्चों के पोषण और बुद्धिमत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को गाय का दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने कहा, "गाय का दूध पीने वाले बुद्धिमान और चुस्त बनते हैं। गाय का दूध सर्वोत्तम है, यह बात पूरे विश्व में मानी जाती है।" उन्होंने इसे सभी धर्म ग्रंथों में उल्लेखित बताते हुए श्रीकृष्ण के गोचारण के उदाहरण का भी जिक्र किया।

अन्य खबरें  निगरानी के दौरान वन विभाग की टीम का पैंथर से हुआ सामना

ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कार्यक्रम के दौरान स्कूलों में जर्जर भवनों और घटिया निर्माण की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही पर चिंता जताते हुए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की।

अन्य खबरें  जीएसटी और प्री-बजट का सम्मेलन अच्छी बात, यहां आने का मौका मिला : उमर अब्दुल्ला

मंत्री दिलावर ने संचय और दान पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "जो संचय करता है, उसे नुकसान होता है। जो प्रवाही रहता है, वह पवित्र होता है। हमें अपने कमाए धन का कुछ हिस्सा परोपकार के लिए खर्च करना चाहिए।"

कार्यक्रम में भाजपा शहर अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, गिर्वा के पूर्व प्रधान तख्त सिंह शक्तावत सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। आईआईएफएल की मधु जैन ने कार्यक्रम के दौरान स्कूलों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे गए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखीरी सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री...
बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों एवं व्यापारियों काे नई सौगात : तीव्र गति से हो रहा दोहरीकरण कार्य
राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र को लगातार दूसरी बार नस्ल संरक्षण पुरस्कार
बीकानेर बंद सफल : खेजड़ी के पेड़ काटने और सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने का विराेध
राज्य सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को आवंटित करेगी जमीन : मुख्यमंत्री भजनलाल
वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित
ट्रोला चालक ने बाइक सवार मजदूरों को उड़ाया : एक का सिर कुचला, दूसरा उछल कर गिरा