परिवार के पालन के साथ धरती का कर्ज उतारने का प्रयास करें युवा विद्यार्थी : मंत्री दिलावर

By Desk
On
  परिवार के पालन के साथ धरती का कर्ज उतारने का प्रयास करें युवा विद्यार्थी : मंत्री दिलावर

बीकानेर । राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों की 14वीं एल्युमिनी मीट आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री तथा महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी मदन दिलावर थे। इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि वे इस धरती के ऋणी हैं। उन्होंने इस रज में शिक्षा पाई और इसके कारण आज एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने पुनर्मिलन की परम्परा को बनाए रखने के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1963 के पहले बैच से लेकर सभी पूर्व विद्यार्थियों के जीवन से प्रेरणा मिलती रही।

अन्य खबरें  कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती: अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

शिक्षा मंत्री ने युवा विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे परिवार के पालन के साथ धरती का कर्ज उतारने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान विविधताओं से भरा प्रदेश है। प्रत्येक क्षेत्र की अपनी भौगोलिक स्थिति है। विषमताओं में रहने वाले सभी लोगों को साथ लेकर चलने का आह्वान किया और कहा कि ऐसे लोगों का यथासंभव सहयोग किया जाए।

अन्य खबरें  जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन

गुरुजनों के पैर छू शिक्षा मंत्री दिलावर ने लिया आशीर्वाद

अन्य खबरें  बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अभ्यास के दौरान ब्लास्ट में सेना के दो जवानों की मौत, एक घायल

महाविद्यालय में पहुंचने पर शिक्षा मंत्री ने कॉलेज के अपने गुरुजनों प्रो. नत्था सिंह और प्रो. सुखराज दहिया के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के परिचय सहित विभिन्न उपलब्धियों से जुड़ी स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने महाविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को समिति की ओर से दी गई राशि प्रदान की। इससे पहले पूर्व विद्यार्थियों ने एक-दूसरे का परिचय दिया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नव्या भटनागर ने भवई नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 1963 के पहले बैच के साथ पूर्व विद्यार्थी सहित लगभग सभी बैच के पूर्व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   छात्रों ने किया श्रीबदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण छात्रों ने किया श्रीबदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण
गोपेश्वर । श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की पहल से श्री नन्दा देवी संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय कमेड़ा (नन्दप्रयाग) के छात्र-छात्राओं ने...
OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च
मदनपुरा में बंद मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे विहिप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए अल्लू अर्जुन, कैमरे में कैद हुआ वो पल
परिवार के पालन के साथ धरती का कर्ज उतारने का प्रयास करें युवा विद्यार्थी : मंत्री दिलावर
चौबीस घंटे वॉर रूम से रेल मदद पोर्टल पर प्राप्त यात्री शिकायतों का किया जा रहा निपटारा
पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय काे रेलमंत्री ने दी शील्ड