कोटड़ा में धर्मांतरण प्रयासों का विरोध, जनजाति सुरक्षा मंच ने दिया ज्ञापन
उदयपुर । कोटड़ा क्षेत्र में धर्मांतरण प्रयासों और क्रिसमस-डे के प्रस्तावित कार्यक्रमों के खिलाफ जनजाति सुरक्षा मंच के नेतृत्व में मंगलवार को एसडीओ कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में धर्मांतरण की घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ऐसे कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की अपील की गई।
जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत सह संगठन मंत्री हर रतन डामोर के नेतृत्व में स्थानीय जनजातीय समाज के सैकड़ों लोगों ने इस विरोध में भाग लिया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि 25, 26 और 27 दिसंबर को क्रिसमस कार्यक्रमों के बहाने क्षेत्र में धर्मांतरण की योजना बनाई जा रही है। यह कार्य न केवल स्थानीय जनजातीय संस्कृति को प्रभावित करता है, बल्कि संविधान की भावनाओं के भी विरुद्ध है।
इस विरोध प्रदर्शन में हीरालाल गरासिया, सोमराज गरासिया, खुमान सिंह गरासिया, लालू ग़मार, उजमाराम ग़मार, लुकराम सरपंच और वासुदेव भाई सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। एडवोकेट हिम्मतलाल तावड़, पूरण प्रजापत, किशन पांडिया, एडवोकेट रामलाल खराड़ी, एडवोकेट सोहनलाल खैर और सरपंच करण कांगवा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की गई कि धर्मांतरण के प्रयासों को तुरंत रोका जाए और जनजातीय क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रमों की अनुमति न दी जाए। ज्ञापन देने के दौरान लांबाहल्दू गांव के मुखिया लालू राम और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जनजातीय समाज की एकता और संस्कृति की रक्षा की अपील की।
Comment List