सर्जिकल ब्लेड से बेरहमी से पिता ने काट दी थी बेटियों की नसें

By Desk
On
   सर्जिकल ब्लेड से बेरहमी से पिता ने काट दी थी बेटियों की नसें

लखनऊ के एक होटल में नए साल के मौके पर दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ था। इस हत्याकांड में एक बेटे ने ही अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया था। अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है।

हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बेटे ने अपनी मां का गला दबाया था। वहीं पिता ने सर्जिकल ब्लेड से बेटियों की नसों को काटा था। नस काटने के बाद बेटियां दर्द से तड़पती रही थी। मगर पिता चुप बैठकर उन्हें दर्द में देखता रहा और मौत के मुंह में जाने दिया। नए साल के मौके पर पिता और बेटे ने मिलकर मां और पांच बेटियों को मौत के घाट उतारा है, जिससे हर कोई हैरान है।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेंट सिटी का किया निरीक्षण

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि आरोपी बदर और उसके बेटे अरशद ने मिलकर ही परिवार की हत्या की है। इसके बाद अरशद ने एक वीडियो बनाकर अपने जुर्म को कबूला है। दोनों ने हत्या को अंजाम देने के लिए सर्जिकल ब्लेड उपयोग किया था। पुलिस बदर की भी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को अबतक बदर का पता नहीं चला है।

अन्य खबरें  मंडल अध्यक्ष गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार

इस घटना को अंजाम देने के बाद ही पुलिस ने अरशद को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में अरशद ने बताया कि उसके पिता ने परिवार की महिलाओं की हत्या करने के लिए उसे अपने साथ मिलाया था। अरशद का कहना है कि उसके पिता ने हत्या को अंजाम देने से पहले परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ पिलाया था। इसके बाद दोनों ने उनकी हत्या कर दी। 

अन्य खबरें  जल शोधन से नदी की शुद्धि के साथ करोड़ों की बचत : सीएम योगी

पुलिस का कहना है कि अरशद का बयान ये बताता है कि उसने परिवार की हत्या करने के लिए साजिश रची थी। पुलिस ने बदर और अरशद के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस लगातार बदर की तलाश में भी जुटी हुई है। मध्य लखनऊ डीसीपी रवीना त्यागी का कहना है कि घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरणजीत की है। मृतक की पहचान आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के तौर पर हुई है। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News