धसी हुई पुलिया की गहरी कटान में महिला गिरी, पानी में डूबकर मौत

By Desk
On
   धसी हुई पुलिया की गहरी कटान में महिला गिरी, पानी में डूबकर मौत

जालौन । रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर बहादुरपुर मार्ग पर विलौहां गेट व एसएसबी शिक्षा निकेतन लिडऊपुर के समीप 20 दिनों पहले पानी के बहाव से धसकी लोक निर्माण विभाग की अस्थाई पुलिया की 25 फुट गहरी खाईनुमा कटान में फिसलने से गिरकर पानी में डूबी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर बड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला देर रात को अपने पति व बेटे के साथ रिश्तेदारी से बाइक से अपने घर लौट रही थी।

बता दें कि शनिवार की देर रात नीरज चौधरी निवासी ग्राम झरहला जालौन खुर्द थाना कुठौंद निवासी अपनी पत्नी प्रतिभा देवी 40 वर्ष व अपने पुत्र साहिल 11 वर्ष को साथ लेकर मोटरसाइकिल से हमीरपुरा में अपने रिश्तेदार रमेश के घर से अपने गांव जालौन खुर्द वापस जा रहा था। इस दौरान जब वो लोग लिडऊपुर के समीप पानी के बहाव में कटान से धसकी सड़क पर बन गई लगभग 25 फुट गहरी खाई के पास से गुज़र रहे थे तो नीरज ने अपनी पत्नी व पुत्र को मोटरसाइकिल से उतार कर पैदल चलकर कटी सड़क के उस पार आने को कहा। प्रतिभा देवी जब अपने पुत्र के साथ पैदल चलते हुए कटी सड़क के किनारे से गुजर रही थी अचानक उनके पैरों के नीचे की मिट्टी धसक गई और वह 25 फीट गहरी खाई में नीचे सीमेंट के ढोल पर सिर के बल जा गिरी। जिससे वह घायल होने के बाद गहरे पानी में डूब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपनी मां को गहराई में गिरता देख 11 वर्षीय पुत्र साहिल चिल्लाया व अपने पिता नीरज को आवाज दी। पुत्र की चीख सुनकर नीरज दौड़ते हुए आया व अपनी पत्नी को गहरी खाई के पानी में डूबा देख बदहवास हो गया और मदद के लिए समीप के गांव लिडऊपुर में जाकर रोते हुए मदद की गुहार लगाई, जहां ग्राम प्रधान संतोष सिंह सेंगर व अन्य ग्रामीणों ने रामपुरा थाना पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू अभियान चलाया।

अन्य खबरें  वाराणसी, एनडीआरएफ के जवानों ने महाराष्ट्र की श्रद्धालु आशा पटेल की बचाई जान

वहीं, सूचना पाकर रामपुरा थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार ने ग्रामीणों की मदद से देर रात लगभग 12:30 बजे मृतका के शव को बमुश्किल गहरी खाई के पानी से बाहर निकलवा कर कब्जे में ले पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक कार्रवाई की है। गौरतलब है कि जगम्मनपुर बहादुरपुर रोड पर लिडऊपुर से एक किमी आगे एसएसबी शिक्षा निकेतन के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा कई वर्षों से पुल का निर्माण लंबित है। इस मुख्य मार्ग का यातायात सुचारू रखने के लिए यहां पीडब्ल्यूडी विभाग ने लाखों रुपया खर्च कर सीमेंट के ढोल दबाकर मिट्टी का भराव करके अस्थाई व्यवस्था की थी। लगभग 20 दिन पूर्व लोनिवि की यह अस्थाई व्यवस्था पानी के तेज बहाव में बह जाने से सड़क पर लगभग 25 फीट गहरी एवं लंबी चौड़ी खाई बन चुकी है।
 

अन्य खबरें  मेरठ में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, कई घायल

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   छात्रों ने किया श्रीबदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण छात्रों ने किया श्रीबदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण
गोपेश्वर । श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की पहल से श्री नन्दा देवी संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय कमेड़ा (नन्दप्रयाग) के छात्र-छात्राओं ने...
OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च
मदनपुरा में बंद मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे विहिप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए अल्लू अर्जुन, कैमरे में कैद हुआ वो पल
परिवार के पालन के साथ धरती का कर्ज उतारने का प्रयास करें युवा विद्यार्थी : मंत्री दिलावर
चौबीस घंटे वॉर रूम से रेल मदद पोर्टल पर प्राप्त यात्री शिकायतों का किया जा रहा निपटारा
पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय काे रेलमंत्री ने दी शील्ड