पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह

On
पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह

जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त पुलिस कर्मियों और उनके परिवार जनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डीजीपी साहू ने साल 2024 में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों की रोकथाम में पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए सभी पुलिसकर्मियों से नये साल में भी निष्ठापूर्वक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने एवं प्रदेश में सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का आह्वान किया।
      
साहू ने कहा कि राजस्थान की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तत्परता से कार्य जारी रखने की अपील करते हुए कहा कि नये साल में पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी पूरे जोश और ईमानदारी से राज्य सरकार एवं विभाग द्वारा प्रदत दायित्वों को पूरा करते हुए जनता की सेवा का संकल्प लें।

अन्य खबरें  राजस्थान: कांग्रेस राज में बने नाै नए जिले और तीन संभाग खत्म

नव वर्ष स्नेहमिलन समारोह में  महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश, हेमंत प्रियदर्शी, गोविन्द गुप्ता व संजय अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल, स्मिता श्रीवास्तव, बिनीता ठाकुर, संजीब नार्झरी, विशाल बंसल, हवासिंह घुमरिया, बिपिन कुमार पाण्डेय, सचिन मित्तल, अनिल पालीवाल, भूपेंद्र साहू, आनंद श्रीवास्तव, डॉ. प्रशाखा माथुर, बीएल मीणा, वीके सिंह, रुपिंदर सिंघ एवं लता मनोज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण एवं पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी मौजूद थे। 
                       -----------

अन्य खबरें आईएएस प्रवीण गुप्ता बने अतिरिक्त मुख्य सचिव 

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News