प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 41.94 प्रतिशत मतदान

By Desk
On
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 41.94 प्रतिशत मतदान

प्रतापगढ़ से भाजपा उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने किया मतदान

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। शनिवार को सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ मतदान निरंतर शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। चुनाव सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार मालापति, पुलिस प्रेक्षक महेश चन्द्र जैन, जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल लगातार मतदान केद्रों का भ्रमण करते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया का जायजा ले रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता ने कटरा में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस नेता राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने लालगंज के शीतलमऊ में प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

तीन बजे तक प्रतापगढ़ में 41.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है । प्रतापगढ़ सदर में 40.21 प्रतिशत , विश्वनाथगंज में 42.80 प्रतिशत, पट्टी में 44.06 प्रतिशत, रामपुरखास 40.52 प्रतिशत और रानीगंज में 42.11 प्रतिशत मतदताओं ने अपने मताधिकार प्रयोग किया है।

भीषण गर्मी के बावजूद मतदाता घर से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे और अपना मत दे रहे हैं । मतदान प्रक्रिया संपूर्ण ढंग से चल रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News