IPL से 10 गुणा अधिक होती है कमाई,

By Desk
On
 IPL से 10 गुणा अधिक होती है कमाई,

महाकुंभ की तैयारियां भी अंतिम स्तर पर है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के तट पर आयोजित होने वाले इस महाकुंभ मेले में हजारों की संख्या में साधु और देश विदेश से श्रद्धालु हिस्सा लेने वाले है। 

महाकुंभ दुनिया का ऐसा इवेंट है जिसमें दुनिया की कुल आबादी के पांच प्रतिशत लोग एक ही जगह और एक ही शहर में आएंगे। आंकड़ों पर गौर करें तो ये आंकड़ा इतना अधिक है कि पाकिस्तान की कुल जनसंख्या के बराबर है। माना जा रहा है कि इस बार महाकुंभ 2025 में कुल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

अन्य खबरें  महाकुंभ की जमीन पर दावे को लेकर योगी की दो टूक

जानकारी के मुताबिक महाकुंभ का आयोजन दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से 160 गुणा अधिक इलाके में किया जा रहा है। इसका आयोजन कुल 4000 हेक्टेयर इलाके में होगा, जबकि दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम है जो 25 हेक्टेयर में बना है। 

अन्य खबरें  अमृत स्नान पर नागा साधुओं ने शस्त्रों के साथ युद्ध कला का प्रदर्शन किया

वहीं कुंभ मेले में इतने टॉयलेट बनाए गए हैं जो अमेरिका की तुलना में 300 गुणा अधिक है। कुंभ में कुल 1.5 लाख टॉयलेट का निर्माण किया गया है, जबकि अमेरिका में प्रति लाख आबादी पर आठ टॉयलेट होते है। बता दें कि राम मंदिर के निर्माण में आए खर्च से तीन गुणा अधिक खर्च कुंभ के आयोजन में आया है। राम मंदिर निर्माण में अनुमानित 1800 करोड़ रुपये की लागत आई है जबकि कुंभ के आयोजन में संभावित 6382 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

अन्य खबरें  चुनाव जीतने की कोशिश हो तो कार्यकर्ता लें फैसला : अखिलेश यादव

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News