चुनाव को ‘‘साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार’’ से दूषित होने से बचाएगा।

By Desk
On
  चुनाव को ‘‘साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार’’ से दूषित होने से बचाएगा।

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि निर्वाचन आयोग सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही चुनाव को ‘‘साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार’’ से दूषित होने से बचाएगा। बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव आगामी पांच फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। निर्वाचनआयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बसपा यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।’’ मायावती ने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बसपा आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।

अन्य खबरें  सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में लगाई डुबकी,पीपल के पेड़ की परिक्रमा

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News