जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

By Desk
On
 जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना होंगे। जयशंकर 30 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक कतर की यात्रा पर रहेंगे, जहां वो कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकत करेंगे।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की कतर यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने जानकारी साझा की। मंत्रालय की ओर जारी विज्ञाप्ति में बताया गया कि विदेश मंत्री की यात्रा दोनों पक्षों को राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने में सक्षम बनाएगी।

अन्य खबरें  दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ कोहरे की मार, एक्यूआई 448 पार

बतादें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर 24 से 29 दिसंबर तक छह दिनों की अमेरिकी दौरे पर हैं। जहां उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच व्यपारिक रिश्ते समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

अन्य खबरें  भाजपा विधायकों ने दिल्ली सरकार से कैग रिपोर्ट सदन में पेश करने के मांग की

मुआन विमान हादसे पर जताया दुख

अन्य खबरें  डीलर फाइनेंस समाधान के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया पीएनबी के साथ एमओयू

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे को लेकर दुख जताया। उन्होंने कहा कि मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुखी हू। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं कोरिया गणराज्य के लोगों के साथ है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News