रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का फेस बनाएगी BJP

By Desk
On
   रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का फेस बनाएगी BJP

आतिशी ने बड़ा दावा कर दिया है। आतिशी ने कहा कि आज पूरी दिल्ली 'गाली-गलौज' पार्टी से पूछ रही है कि उनका सीएम चेहरा कौन है। दिल्ली की जनता जानती है कि AAP को वोट देकर अरविंद केजरीवाल सीएम बनेंगे। लेकिन वे पूछ रहे हैं कि बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है और आज शाम वे अपने संसदीय बोर्ड की बैठक करेंगे। 

आतिशी ने आगे दावा किया कि विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से, हमने पाया है कि 'गाली-गलौज' पार्टी ने फैसला किया है कि उसका सीएम चेहरा वही नेता होगा जो सबसे ज्यादा गालियां देगा, जो कि रमेश बिधूड़ी हैं। अब अगर लोगों ने BJP को वोट दिया और गलती से ये लोग जीत गए तो जनता को गाली देने वाले बिधूड़ी सीएम बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अब जनता को तय करना है कि उन्हें पढ़ा लिखा मुख्यमंत्री चाहिए या फिर गाली देने वाला नेता। उन्होंने यह भी दावा किया कि नई दिल्ली विधानसभा में वोट कटवाकर और फ़र्ज़ी वोट बनवाकर बड़े स्तर पर फर्ज़ीवाड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है।

अन्य खबरें  चुनाव आते-आते चुनावी चोला पहन लेते हैं केजरीवाल: मनजिंदर सिंह सिरसा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने नारे ‘परिवर्तन’ और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ लक्षित अभियान पर ध्यान केंद्रित करके 26 साल से अधिक समय बाद दिल्ली में सत्ता में आने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भाजपा दिल्ली में आखिरी बार दो दिसंबर 1993 और तीन दिसंबर, 1998 के बीच सत्ता में थी,जब राष्ट्रीय राजधानी में तीन मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज रहे। 

अन्य खबरें  अरविंद केजरीवाल की तुलना प्रधानमंत्री से की, पलटवार करते हुए AAP नेता ने दिया जवाब

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News