गर्मी ने रिकार्ड तोड़े, तापमान पहुंचा 48 डिग्री सेल्सियस

By Desk
On
  गर्मी ने रिकार्ड तोड़े, तापमान पहुंचा 48 डिग्री सेल्सियस

 फतेहाबाद । फतेहाबाद में पिछले एक सप्ताह से आसमान से बरस रही आग ने लोगों को झुलसा कर रख दिया है। नौतपा के दूसरे दिन रविवार को फतेहाबाद में गर्मी ने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। रविवार को यहां का अधिकतम तापमान बढक़र 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यही नहीं, दिन में ही सूर्य देवता अपना प्रकोप दिखा रहा है, रात के तापमान ने भी लोगों को नींद उड़ाई हुई है। यहां का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया है।

भीषण गर्मी के चलते शहर के सभी बाजार सुनसान पड़े है। सडक़ों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने भी फतेहाबाद में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग द्वारा अभी 28 मई तक गर्मी से कोई राहत की उम्मीद न मिलने की भविष्यवाणी ने भी लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। सोमवार को एक बार फिर स्कूल खुलने से सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों को उठानी पड़ेगी।

अन्य खबरें  महायुति को तगड़ा झटका देने की तैयारी में अजित पवार,

सोमवार को भी फतेहाबाद का अधिकतम तापमान 48 डिग्री होने का अनुमान लगाया गया है। यहां तापमान में 1 से 2 डिग्री बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। राज्य के बाकी जिलों में भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। डॉक्टरों का भी कहना है कि इस मौसम में डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को खूब पानी पीना चाहिए। साथ ही जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।

अन्य खबरें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति में विष्णु निवासम के पास भगदड़ में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया।

मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा। फिलहाल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री के बीच बना हुआ है। अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। अगले कुछ दिन प्रदेश में हीटवेव जारी रहने की उम्मीद है। खासकर दक्षिणी व पश्चिमी हिस्सों में गंभीर हीटवेव की स्थिति रहेगी।

अन्य खबरें  ममता बनर्जी ने आम आदमी पार्टी को अपनी पार्टी का समर्थन दिया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News