हटा के दिखाओ ढाल बन जाऊंगा...

By Desk
On
  हटा के दिखाओ ढाल बन जाऊंगा...

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली की एक झुग्गी-बस्ती से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान केजरीवाल के निशाने पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी भी रही। केजरीवाल ने कहा कि मैं झुग्गी बस्ती वालों के कारण ही राजनीति में आया हूं और इनके हक के लिए लड़ूंगा। दिल्ली के पूर्व सीएम ने भारतीय जनका पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं झुग्गी बस्ती वालों के लिए ढाल बनकर खड़ा रहूंगा, देखता हूं इनके घर कैसे तोड़े जाते हैं। केजरीवाल ने इसके साथ ही एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार सभी झुग्गीवालों को वापस बसा देगी, तब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। अमित शाह और उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में जितनी झुग्गियां हटाईं, उन्हें दोबारा उसी तरह से बसाने का काम करें।

बीजेपी और अमित शाह पर निशाना
अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने झुग्गी बस्ती वालों को घर देने का वादा किया है। मेरा कहना है कि आपने दिल्ली में पिछले 10 साल में जितने भी झुग्गीवालों को हटाया या उनके घर उजाड़े, सबके खिलाफ केस वापस ले लें। निचली अदालत, हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में दर्ज मामलों को वापस ले लिया जाए। केजरीवाल ने शाह को चुनौती देते हुए कहा कि केस वापस लेने के बाद कोर्ट में सरकार एक हलफनामा देकर बताए कि हम सभी झुग्गीवालों को उनके घर वापस दिलाएंगे। उन्हें उसी तरह से बसाएंगे जैसे पहले वे सब रहते थे।

अन्य खबरें  क्या कांग्रेस सच में AAP का गेम बिगाड़ सकती है, क्यों सतर्क रहने की जरूरत? डेटा से समझिए टेंशन के कारण

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News