पुलिस ने कश्मीर में कई जगहों पर की छापेमारी...
1.jpeg)
कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग सहित कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर दो दिनों तक तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले जम्मू-कश्मीर मुस्लिम कॉन्फ्रेंस (भट ग्रुप), जम्मू-कश्मीर मुस्लिम लीग (मसरत आलम ग्रुप) और जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (शब्बीर शाह ग्रुप) सहित प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित हैं।
अधिकारियों ने बताया कि भट के दो आवासों पर छापे मारे गए, एक बारामूला में और दूसरा श्रीनगर के वजीर बाग में। भट हुर्रियत कांफ्रेंस के घटक जम्मू और कश्मीर मुस्लिम कांफ्रेंस (भट ग्रुप) के प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के प्रमुख शब्बीर अहमद शाह के आवास पर भी छापेमारी की गई। आधिकारिक बयान के अनुसार, जिन अन्य नेताओं के यहां छापेमारी की गई उनमें तहरीक-ए-हुर्रियत प्रमुख मसर्रत आलम भट, गुलाम नबी सुंबजी, मुश्ताक अहमद भट (उर्फ गुग्गा), गुलाम नबी वागे, फिरोज अहमद खान और मोहम्मद नजीर खान, हकीम अब्दुल राशिद और जावेद अहमद मुंशी शामिल हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List