सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,

By Desk
On
  सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज एक बड़ी मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ गोगुंडा की पहाड़ी पर उपमपल्ली क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार गोलीबारी हो रही थी। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों का मुकाबला किया। घटनास्थल पर 30 से 40 सशस्त्र नक्सलियों के मौजूद होने की आशंका जताई गई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ में दो जवानों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

28 मार्च को, नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम केरलापाल थाना क्षेत्र के आसपास ऑपरेशन के लिए निकली थी। इस दौरान शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा और मुठभेड़ रुक-रुक कर चलती रही। मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग का काम जारी है।

अन्य खबरें  PM Modi ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

बीजापुर में 30 नक्सली मारे गए थे

अन्य खबरें  प्रशांत किशोर ने किया कुणाल कामरा का समर्थन,

इससे पहले, 20 मार्च को बीजापुर जिले में एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को ढेर किया था। बीजापुर पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों ने 45 नक्सलियों को घेर लिया था, जिनके पास बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए थे। इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG का एक जवान शहीद भी हुआ था।

अन्य खबरें हरियाणा के नवनिर्वाचित मेयर, नगरपालिका-परिषद चेयरमैन और पार्षदों ने पंचकूला में ली शपथ

अमित शाह का दावा- 31 मार्च तक नक्सलमुक्त होगा भारत

20 मार्च को बीजापुर में मुठभेड़ के बाद, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इसे नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हमारे जवानों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ दो ऑपरेशनों में 22 नक्सलियों को मारा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News