भाजपा सरकार पर मनमानी का आरोप...
1.jpeg)
दौसा। नगर निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं में किए जा रहे परिसीमन, पुनर्गठन और सीमावृद्धि को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार यह प्रक्रिया दुर्भावनापूर्ण तरीके से कर रही है, जिससे आम जनता के हितों की अनदेखी हो रही है।
इस मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पीसीसी महासचिव एवं दौसा प्रभारी पूर्व विधायक इन्द्रराज गुर्जर, दौसा विधायक दीनदयाल डीसी बैरवा, बांदीकुई के पूर्व विधायक जीआर खटाणा और महवा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
"भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए कर रही है परिसीमन"
पीसीसी महासचिव एवं दौसा प्रभारी इन्द्रराज गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता की समस्याओं की अनदेखी कर वोटों की राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बने रहने की लालसा में भाजपा सरकार नगर निकायों और पंचायत राज संस्थाओं में तथाकथित परिसीमन और पुनर्गठन कर रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगी।
जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड़ ने कहा कि परिसीमन को लेकर पहले से ही नियम बने हुए हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उन नियमों को ताक पर रखकर यह प्रक्रिया की है। उन्होंने कहा, "जो परिसीमन जनता के हित में होगा, हम उसका समर्थन करेंगे, लेकिन जो जनविरोधी होगा, उसका डटकर विरोध करेंगे।"
"कांग्रेस सरकार में भी हुआ था परिसीमन, लेकिन जनता के हित में"
दौसा विधायक डीसी बैरवा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान भी परिसीमन हुआ था, लेकिन तब न तो जनता ने विरोध किया और न ही विपक्ष ने, क्योंकि वह प्रक्रिया जनहित को ध्यान में रखकर की गई थी। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि "सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता अपनी मनमानी चला रहे हैं, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।"
"गांवों की अनदेखी कर मनमाने बदलाव"
बांदीकुई के पूर्व विधायक जीआर खटाणा ने कहा कि भाजपा सरकार ने कई गांवों को छोड़कर आगे-पीछे के गांवों को जोड़-तोड़ कर परिसीमन किया है, जो आम जनता के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा की नीयत जनता के बजाय सत्ता को बचाने की है।
"कलक्टर को जानकारी नहीं, भाजपा कर रही है मनमानी"
महवा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि परिसीमन की पूरी प्रक्रिया कलक्टर को अंधेरे में रखकर की जा रही है। उन्होंने मांग की कि इस निर्णय को नियमों के अनुरूप लिया जाए, न कि राजनीतिक स्वार्थ के आधार पर।
बैठक में कई कांग्रेस नेता रहे उपस्थित
इस बैठक में अजीत सिंह महवा, नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, रतन पटेल, एनएसयूआई अध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर, दिनेश मिश्रा, कमल मीणा, रामविलास खींवास सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके अलावा, पीसीसी सदस्य छोटू राम मीणा, संदीप शर्मा, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, बांदीकुई चेयरमैन इंदिरा बैरवा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रुक्मिणी गुप्ता, दौसा नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, सेवादल प्रभारी अनीता मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज अवाना, विवेक शर्मा, प्रवक्ता महेश डोलिका, गिर्राज प्रसाद सैनी, देवीसिंह धवन, लक्ष्मीनारायण अगावली, धन्नालाल बैरवा, ओपी बैरवा, रामप्रसाद शर्मा, मुकेश राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने परिसीमन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List