तेजाजी मंदिर में मूर्ति खंडित होने पर हंगामा,

By Desk
On
   तेजाजी मंदिर में मूर्ति खंडित होने पर हंगामा,

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित वीर तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित किए जाने की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। शनिवार सुबह गुस्साए लोगों ने जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। सूचना मिलते ही सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावड़िया मौके पर पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

अन्य खबरें  सांसद दामोदर अग्रवाल की सपरिवार मुलाकात...

पुलिस प्रशासन सतर्क, हालात संभालने की कोशिश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

अन्य खबरें  अधिकारियों को दिए शीघ्र निस्तारण के निर्देश

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने कहा कि यह मंदिर एक प्राचीन धार्मिक स्थल है और यहां हर साल मेले का आयोजन होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं देता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

अन्य खबरें  भीलवाड़ा मैन को विभिन्न अवार्ड से किया सम्मानित

प्रशासन ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
प्रशासन ने हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News