अवैध पिस्तौल के साथ युवक को किया गिरफ्तार
1.jpeg)
नीमराना। अपराधियों के खिलाफ जारी धरपकड़ अभियान के तहत नीमराना थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गैरकानूनी हथियार लेकर घूम रहा था और क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहा था।
राजेश मीणा ने बताया कि अंकित (22) पुत्र अजीत सिंह राजपूत, निवासी कोलिला सांगा को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्तौल बरामद कर उसे जब्त कर लिया है।
पूछताछ में खुल सकते हैं बड़े राज
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हथियार कहां से आया, इसे किसने बेचा और मुख्य सरगना कौन है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी का इरादा क्या था और वह इस हथियार का उपयोग किस उद्देश्य से करने वाला था।
पुलिस का सख्त संदेश – अपराधियों पर रहेगा शिकंजा
नीमराना पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List