पिंक सिटी प्रेस क्लब चुनावों में मुकेश मीणा अध्यक्ष निर्वाचित

पिंकसिटी प्रेस क्लब के वार्षिक 2025-26 के चुनाव में मुकेश मीणा अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किए गए हैं
मुकेश मीणा तीसरी बार प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने हैं ,वहीं मुकेश चौधरी पांचवी बार महासचिव निर्वाचित हुए हैं !
पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव के नतीजे घोषित
जयपुर, 30 मार्च। पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी 2024-25 के लिए मुकेश मीणा अध्यक्ष और मुकेश चौधरी महासचिव निर्वाचित हुए है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मुकेश मीणा को 410, रूपेश टिंकर को 189, अभय जोशी को 163, डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को 138 और अमरदीप शर्मा को 101 मत मिले है। महासचिव पद पर मुकेश चौधरी को 295, राजकुमार शर्मा जकड़ी 287, योगेन्द्र शर्मा पंचौली को 210, और रामेन्द्र सोलंकी को 187 मत मिले है। उपाध्यक्ष के दो पदों पर डॉ. मोनिका शर्मा और परमेश्वर प्रसाद शर्मा निर्वाचित घोषित किए गए है। इस पद पर डॉ. मोनिका शर्मा को 520 और परमेश्वर प्रसाद शर्मा को 448 मत मिले है। उन्होनें बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर विकास शर्मा ने 302 मत प्राप्त कर सफलता हासिल की है। इस पद पर अनिल त्रिवेदी को 299, नमोनारायण शर्मा को 234 और देवेन्द्र सिंह को 138 मत मिले है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शेखावत ने बताया कि कार्यकारिणी के दस पदों पर मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर, विकास आर्य निर्वाचित घोषित किए गए है।
की गई मतगणना के बाद प्राप्त मात
*अध्यक्ष*
मुकेश मीणा 410
रूपेश टिंकर 189
अभय जोशी 168
बिल्लू बना 138
अमरदीप 101
*उपाध्यक्ष*
मोनिका जीत 520
परमेश्वर जीत 448
पुष्पेंद्र 433
*महासचिव*
मुकेश चौधरी 297
योगेंद्र पंचौली 209
राजकुमार जकड़ी 287
रामेन्द्र सोलंकी 188
*कोषाध्यक्ष*
अनिल त्रिवेदी 299
देवेंद्र सिंह 138
नमो नारायण 234
विकास शर्मा 302
कार
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List