अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

कोटपूतली। जिला स्पेशल टीम और पुलिस थाना कोटपूतली की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात देशी पिस्टल, चार देशी कट्टे, एक खाली मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास उर्फ विक्की गुर्जर, जो थाना पनियाला का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, शामिल है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, दूसरा आरोपी सुनील उर्फ कालू थाना बबाई, जिला झुंझुनू में लूट के मामले में वांछित चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने दिए थे सख्त निर्देश
उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृत्ताधिकारी राजेंद्र कुमार बुरड़क के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन किया गया।
ऐसे हुई गिरफ्तारी : पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विकास गुर्जर और उसका एक साथी अवैध हथियारों के साथ जयपुर से आ रहे हैं। इस पर जिला स्पेशल टीम और कोटपूतली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जब आरोपी दीवान होटल के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया।
हथियारों का जखीरा बरामद : तलाशी के दौरान विकास गुर्जर की पायजामे की जेब से एक देशी पिस्टल और सुनील कुमार की पैंट से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। इसके अलावा, विकास के पिट्ठू बैग से पांच देशी पिस्टल, चार देशी कट्टे, एक खाली मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस मिले।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List