लिखने और बोलने के अलावा सुनने का भी गुण होना चाहिए- दीपक चौरसिया

जयपुर । 'होली का हुल्लास और मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड' समारोह में प्रख्यात पत्रकार दीपक चौरसिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। परिवर्तन संस्थान और आर. ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, राजस्थान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मीडिया एवं जनसंपर्क से जुड़े रचनाकारों ने काव्य पाठ किया और उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता को सम्मानित किया गया।
प्रख्यात पत्रकार दीपक चौरसिया ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और उसकी नैतिकता पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए केवल कंट्रोवर्सी ही रोजी-रोटी नहीं होती, बल्कि उन पर समाज को जागरूक करने और सच्चाई को सामने लाने की एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने वर्तमान समय में मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीक के इस दौर में पत्रकारों को सच और विश्वसनीयता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करना होगा।
चौरसिया ने कार्यक्रम में मौजूद युवा पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों को सलाह दी कि वे किसी एक क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर अपनी मंजिल पा सकते हैं। उन्होंने सभी काव्य पाठ करने वाले मीडिया और जनसंपर्क कर्मियों की सराहना की, जिन्होंने अपनी ओजस्वी लेखनी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप-प्रज्ज्वलन और परिवर्तन संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा द्वारा मां सरस्वती की वंदना से हुई। स्वागत भाषण आर. ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अनुराग शर्मा ने दिया। आयोजन टीम ने अतिथियों का स्वागत किया, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा युवा पुरस्कार से सम्मानित परिवर्तन संस्थान के फाउंडर डॉ. संजय मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। पत्रकारों, जनसंपर्क कर्मियों और मीडिया शिक्षकों ने काव्य पाठ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेंद्र सोलंकी, रेणु जुनेजा, अमित बैजनाथ गर्ग, प्रीति सैनी, राशि शर्मा, आरजे रविन्द्र, दिनेश कुमावत, आशीष मिश्रा, गजाधर भरत, गीता यादव, लीजा चंदेल, मीडिया एवं संचार अधिकारी पत्र सूचना कार्यालय आशीष वर्मा आदि ने काव्य पाठ कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि पंकज ओझा, अतिरिक्त आयुक्त (खाद्य सुरक्षा), राजस्थान ने लोकसेवा के महत्व पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड प्राप्तकर्ताओं के साथ फोटो सत्र और अतिथियों को औपचारिक आभार पत्र प्रदान किए गए। सहयोगी संस्थानों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List