मोती डूंगरी में स्वर्ण मुकुट, खोले के हनुमानजी में कलश यात्रा,

By Desk
On
  मोती डूंगरी में स्वर्ण मुकुट, खोले के हनुमानजी में कलश यात्रा,

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में स्वर्ण मुकुट का अभिषेक
मोती डूंगरी गणेश मंदिर में नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना हुई। भगवान गणेशजी को पंचामृत से अभिषिक्त कर नवीन पोशाक और स्वर्ण मुकुट धारण कराया गया। परंपरा के अनुसार, इस दिन मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई जाती है और भक्तों के लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था की जाती है। मंदिर महंत कैलाश शर्मा के अनुसार, संध्या समय भव्य आतिशबाजी के साथ नववर्ष का स्वागत किया जाएगा।

खोले के हनुमानजी मंदिर में कलश यात्रा और घटस्थापना
खोले के हनुमानजी मंदिर में पवित्र कलश यात्रा के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई। परंपरागत रीति से कलश स्थापना संपन्न हुई और वाल्मीकि रामायण के पाठ प्रारंभ किए गए। इस अवसर पर 201 आसनों से नौ दिवसीय रामचरित मानस पाठ की शुरुआत हुई। इसके साथ ही, पहाड़ी पर स्थित वैष्णो माता मंदिर में घटस्थापना और दुर्गा सप्तमी के पाठ का आयोजन किया गया। संपूर्ण मंदिर परिसर को भव्य पुष्प एवं दीप सज्जा से अलंकृत किया गया है।

अन्य खबरें “माही के मनस्वी" का विमोचन: अशोक गहलोत ने हरिदेव जोशी को किया स्मरण

वैष्णो देवी मंदिर, राजापार्क में विशेष आयोजन
राजापार्क स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि की परंपराओं के अनुसार घटस्थापना संपन्न हुई। भक्तों की श्रद्धा और भक्ति के अनुरूप माता रानी का श्रृंगार प्रतिदिन सात बार किया जाएगा। इस अवसर पर हलवा, चना और पूरी का भोग अर्पित किया जाएगा, जिसे श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा।

अन्य खबरें  भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष की मुलाकात

सिंधी समाज में चेटीचंड का उल्लास
सिंधी समाज के आराध्य भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव, चेटीचंड महापर्व पर भव्य आयोजन किए गए। मंदिरों में पंचामृत अभिषेक, धार्मिक ध्वजा स्थापन और पारंपरिक छेज नृत्य के साथ भगवान का पूजन संपन्न हुआ। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उल्लास के साथ भाग लिया। महिलाओं ने पारंपरिक रूप से मीठे चावल और छोले का भोग अर्पित कर संपूर्ण विश्व के कल्याण की प्रार्थना की।

अन्य खबरें  अधिकारियों को दिए शीघ्र निस्तारण के निर्देश

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News