400 युवकों को नौकरी के नाम बुलाकर बंधक बनाया,

By Desk
On
   400 युवकों को नौकरी के नाम बुलाकर बंधक बनाया,

मोतिहारी । बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल इलाके से पुलिस ने शनिवार को एक बड़े फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ किया। यहां पड़ोसी देश नेपाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से आए 400 से अधिक युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था।
पुलिस ने छापेमारी कर इन युवकों को मुक्त कराया। मुक्त कराए गए युवकों में कई नाबालिग भी हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने आईएएनएस को बताया कि कई दिन से पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि रक्सौल थाना क्षेत्र में नेपाल सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से लड़कों को नौकरी देने के नाम पर बुलाया जा रहा है और उसके बाद उन्हें बंधक बनाकर रखा जा रहा है। इसके बाद इन युवकों के परिजनों से फिर पैसे वसूल किए जा रहे हैं।

अन्य खबरें  ED ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में पूछताछ के लिए लालू यादव,

इसी सूचना के सत्यापन के बाद शनिवार को रक्सौल अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 400 से अधिक युवकों को मुक्त कराया गया। इनमें से कई नाबालिग हैं।

अन्य खबरें  चारा घोटाला कर बिहार को बदनाम किया - अमित शाह

इस मामले की सूचना श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को भी दे दी गई है। जिन बच्चों को मुक्त कराया गया है, उनके लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरें  लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ी,

उन्होंने बताया कि एक समूह द्वारा नौकरी का झांसा देकर लोगों को बुलाया जाता था। ग्रुप के संचालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News