उद्यमियों को लघु उद्योग भारती पोर्टल व नेट पर मिलेंगी जानकारियां
जयपुर। 30 सितंबर शनिवार लघु उद्योग भारती, जयपुर अंचल द्वारा प्रदेश कार्यालय सेवा सदन, सहकार मार्ग, जयपुर पर लघु उद्योग भारती, जयपुर अंचल की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर की इकाईयों के पदाधिकारी प्रत्यक्ष उपस्थित हुए व बाहर की इकाई के पदाधिकारी विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़कर एक मिशन लिया कि उद्योगों के लिए उपयोगी इनफॉरमेशन को आईटी के द्वारा ऑनलाइन करेंगे ।
संगठन व सरकारी जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए एक गूगल ड्राइव लिंक शुरू किया गया।
इसके लिए लघु उद्योग भारती की वेबसाइट पर सदस्यता फॉर्म कैसे भरा जाए, किस प्रकार सदस्य समय समय पर अपनी प्रोफाइल को वेबसाइट पर अपडेट करें इसके बारे में जानकारी दी गई ।
श्रीमान मोहन जी खोज पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के द्वारा लघु उद्योग भारती उद्यमीयों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7300053640 और ईमेल आईडी helplinelubjpr@gmail.com जारी की गई ।
वेबसाइट, गूगल ड्राइव, हेल्पलाइन व आईटी से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी श्री जेपी चुग आईटी हेड, जयपुर अंचल के द्वारा दी गई ।
जयपुर अंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग व महामंत्री सुनीता शर्मा ने लघु उद्योगों के हितार्थ लगातार कार्य करते रहने का विश्वास दिया।
MSME विभाग से श्री आशुतोष शर्मा ने जेड सर्टिफिकेशन के बारे में जानकारी दी।
इस बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अरूण जाजोदिया, उपाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, श्री महेन्द्र खुराना, प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्री महेन्द्र मिश्रा, प्रदेश सचिव श्री विमल कटिहार, श्री विनोद गुप्ता, प्रांत कोषाध्यक्ष श्री उदय भुवालका, अंचल कार्यकारणी सदस्य दौलत तंवर, संदीप गुप्ता, महिला इकाई अध्यक्ष प्रतिमा नथनी, संजय चौधरी भरतपुर, कृष्ण कुमार पुरोहित सीकर, मनोज अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल अलवर, शिवानी यादव अलवर, नितिन सिघंल बयाना, दिलिप गुप्ता हिण्डौन, ललित आहूजा प्रहलादपुरा सहित जयपुर अंचल के 11 जिले की 40 इकाइयों के पदाधिकारीयों ने भाग लिया ।
Comment List