एनडीएमसी अध्यक्ष ने पालिका केंद्र पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

By Desk
On
  एनडीएमसी अध्यक्ष ने पालिका केंद्र पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

नई दिल्ली । नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष नरेश कुमार ने आज एनडीएमसी मुख्यालय में भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एनडीएमसी मुख्यालय में ध्वजारोहण के अवसर पर पालिका परिषद उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, परिषद सदस्य विशाखा शैलानी, सचिव एनडीएमसी, कृष्ण मोहन उप्पू, कर्मचारी, स्कूली छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे। राष्ट्र की स्वतंत्रता और दुश्मनों से देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और सशस्त्र बलों तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों को याद करते हुए एनडीएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार ने स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र की सुरक्षा में उनकी भूमिका की सराहना की।

नरेश कुमार ने अगले एक वर्ष के लिए 11 सूत्रीय लक्ष्य कार्यक्रम की भी घोषणा की ताकि एनडीएमसी क्षेत्र के प्रत्येक सामाजिक क्षेत्र को शामिल करते हुए सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने वाली राष्ट्र की पहली नगर पालिका बन सके। उन्होंने आगे 11 सूत्रीय लक्ष्य को रेखांकित किया, जिसमें सबसे स्वच्छ शहर, सबसे हरा-भरा शहर, ई-मोबाइल के माध्यम से सेवाओं का डिजिटलीकरण, सांस्कृतिक शहर, विश्व स्तरीय नागरिक अवसंरचना, विश्व स्तरीय शिक्षा संस्थान, विश्व स्तरीय स्वास्थ्य अवसंरचना, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को शामिल करते हुए समग्र सामाजिक कल्याण, विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी और सतत जलवायु सक्षम शहर बनाना शामिल हैं।

अन्य खबरें  जीएमआर स्पोर्ट्स ने रग्बी प्रीमियर लीग लॉन्च करने के लिए किया रग्बी इंडिया के साथ करार

उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के लिए सभी को एक स्वतंत्रता सेनानी की भावना के साथ अपने स्तर पर काम करना चाहिए और उम्मीद है कि सभी भविष्य के लिए भी कड़ी मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने एनडीएमसी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें, ताकि हम नागरिकों और सेवा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें।

अन्य खबरें  अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक 'जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस' का विमोचन

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम