भीलवाड़ा में अवैध बजरी माइनिंग पर सख्त कार्रवाई, बदमाशाें ने की धक्का-मुक्की, मामला दर्ज

By Desk
On
  भीलवाड़ा में अवैध बजरी माइनिंग पर सख्त कार्रवाई,  बदमाशाें ने की धक्का-मुक्की, मामला दर्ज

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी माइनिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग की टीम को बजरी माफियाओं का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अवैध बजरी परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद, प्रदेश भर में बनाई गई सतर्कता टीमों में से एक टीम ने उदयपुर माइनिंग विभाग के निर्देश पर भीलवाड़ा में इस अभियान को अंजाम दिया।

शनिवार काे कार्रवाई के दौरान प्रताप नगर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी से भरे एक डंपर को रोकने की कोशिश की गई। जैसे ही टीम ने डंपर को रुकवाने का प्रयास किया, बदमाशाें ने डंपर को सड़क पर ही खाली कर दिया और मौके से फरार होने लगे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद माफियाओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने टीम के साथ धक्का-मुक्की कर दी और मौके से भाग निकले। इस दौरान, टीम ने एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया, लेकिन माफिया डंपर को लेकर फरार हो गए।

Read More MLA from ramgarh alwar zuber khan passes away /अलवर के रामगढ़ से विधायक जुबेर खान का निधन !

राजसमंद खनिज विभाग के सहायक अभियंता नवीन अजमेरा ने बताया कि उदयपुर माइनिंग विभाग के निर्देश पर वे 5 सदस्यीय टीम के साथ भीलवाड़ा पहुंचे थे। टीम में सहायक अभियंता अजमेरा के साथ सीनियर फॉरमेन तौसीफ अहमद, धर्मपाल सिंह और गार्ड शामिल थे। टीम को सूचना मिली थी कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक अवैध बजरी भरा डंपर गुजरने वाला है। जब टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में डंपर को रुकवाने का प्रयास किया, तो बदमाशाें ने टीम को चकमा देकर डंपर को भगा ले गए।

Read More उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सामूहिक गोठ और महेश मेला में हुई सम्मिलित !

टीम ने डंपर का पीछा किया, लेकिन डंपर चालक ने रास्ते को अवरुद्ध करने के उद्देश्य से डंपर को सड़क पर खाली कर दिया। इसके बाद, टीम ने बदमाशाें को रोकने की कोशिश की, तभी स्कॉर्पियो में सवार अन्य माफिया मौके पर पहुंचे और टीम के साथ धक्का-मुक्की कर दी। इस घटना के बाद, बदमाश डंपर को लेकर फरार हो गए, जबकि टीम ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया।

Read More pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी
सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बूथ स्तर पर करेंगे जनसंपर्कः- डॉ...
उप मुख्यमंत्री ने किया महाराव उम्मेद सिंह के शिक्षा, चिकित्सा और विकास में योगदान का स्मरण
पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज का उद्धाटन किया
अमृत भारत स्टेशन योजना: तीव्र गति से चल रहा है हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी
नौसेना कमांडर 17 से 20 सितंबर तक नई दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन