pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 

On
pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 

जयपुर 14 सितंबर। राजस्थान पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड हासिल किया है। कम्युनिटी पुलिसिंग में नवाचार एवं बेहतर कार्यों के लिए डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड 2024 में राजस्थान पुलिस का विजेता के रूप में चयन हुआ है। आगामी 16 से 18 अक्टूबर को नई दिल्ली के होटल पुलमैन में आयोजित गाला नाइट के दौरान यह पुरस्कार कम्युनिटी पुलिसिंग के एसपी पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे।
      
एसपी चौधरी ने बताया कि डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड 2024 की श्रेणी "जी" में यह अवार्ड शासन और सार्वजनिक सेवाओं के माध्यम से अच्छा कार्य करने के फलस्वरूप राजस्थान पुलिस को हासिल हुआ है। 16  अक्टूबर को नई दिल्ली के होटल पुलमैन में आयोजित सीएसआरबॉक्स वार्षिक गाला नाइट और पुरस्कार समारोह में वे यह सम्मान ग्रहण करेंगे। 
     
उल्लेखनीय है कि यह समारोह 16 से 18 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित किया गया है। यह समारोह सीएसआर और ईएसजी शिखर सम्मेलन 2024 का 11वां संस्करण होगा जिसमें कॉर्पोरेट लीडर, गैर सरकारी संगठन, सोशल इन्नोवेटर्स और सरकारी एजेंसियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के 2300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

राजस्थान में कम्युनिटी पुलिसिंग एक नजर

अन्य खबरें  14 जिलों में शीतलहर के कारण स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी,

- सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी)
- ग्राम रक्षक 
- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना
- पुलिस मित्र 
- महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र
- पुलिस जन सहभागिता कार्यक्रम 
- स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिएंटीएल लर्निंग प्रोग्राम  
- स्वागत कक्ष 
- आदर्श पुलिस थाना
                    

अन्य खबरें  बहरोड़ में युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को किया नमन

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News