दसवीं-बारहवीं मुख्य परीक्षा के लिए अब दो सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

By Desk
On
   दसवीं-बारहवीं मुख्य परीक्षा के लिए अब दो सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं मेन एग्जाम-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि दो सितम्बर तक बढ़ा दी हैं। अब बिना लेट फीस के साथ बढ़ी हुई तिथि तक आवेदन कर सकेंगे।

पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित थी, जिसे अब दस दिन और बढ़ा दिया गया हैं। परीक्षा के लिए शुक्रवार तक 15 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार साधारण शुल्क का चालान पांच सितम्बर तक जमा कराना होगा। जबकि एक अतिरिक्त शुल्क के साथ तीन से दस सितम्बर तक आवेदन कर 13 सितम्बर तक बैंक में शुल्क जमा करवा सकेंगे। असाधारण शुल्क (केवल प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए) जिला मुख्यालयों पर 27 सितम्बर तक भरे जा सकेंगे। इसका चालान चार अक्टूबर तक जमा होगा। आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केन्द्रों पर जमा कराने के लिए 18 सितम्बर तक समय तय किया गया हैं। सीनियर सैकेण्डरी के लिए नियमित विद्यार्थियों के छह लाख 93 हजार 265 और एक हजार 406 प्राइवेट विद्यार्थियों के फार्म जमा हुए हैं। जबकि सैकेण्डरी के लिए आठ लाख 31 हजार 811 ने नियमित और 626 ने प्राइवेट के रुप में फार्म भरा हैं। वरिष्ठ उपाध्याय के लिए तीन हजार 596 और छह हजार 274 ने प्रवेशिका के लिए आवेदन किया हैं।

Read More  टेक्नोलॉजी के प्रति जाग्रति लाने के उद्देश्य से कराएंगे “दा टेक रेवोलुशन बाय एन्ग्रामर्स”

रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए एवं प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 650 रुपए निर्धारित किया गया है। प्रैक्टिकल एग्जाम शुल्क 100 रुपए प्रति विषय अलग से देना होगा। बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों में विशेष आवश्यकता वाले छात्र (सीडब्ल्यूएसएन), दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, युद्ध में वीरगति को प्राप्त या अपाहिज सैनिकों के बच्चों, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। लेकिन इन सभी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 50 रुपए टोकन शुल्क जमा कराना होगा। बोर्ड की वेबसाइट एवं कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145- 2632866, 2632867, 2632868 एवं 0145-2627454 पर आवेदन संबंधी जानकारी ली जा सकती है।

Read More  मुख्यमंत्री की रामदेव जयन्ती एवं तेजा दशमी पर शुभकामनाएं

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी
सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बूथ स्तर पर करेंगे जनसंपर्कः- डॉ...
उप मुख्यमंत्री ने किया महाराव उम्मेद सिंह के शिक्षा, चिकित्सा और विकास में योगदान का स्मरण
पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज का उद्धाटन किया
अमृत भारत स्टेशन योजना: तीव्र गति से चल रहा है हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी
नौसेना कमांडर 17 से 20 सितंबर तक नई दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन