deputy-chief minister diya kumari approved 6625 km of roads /उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वीकृत की विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 42.01 करोड़ लागत की 66.25 किमी सड़कें

On
deputy-chief minister diya kumari approved 6625 km of roads /उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वीकृत की विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 42.01 करोड़ लागत की 66.25 किमी सड़कें

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए काम तत्काल शुरू करने के निर्देश

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 42.01 करोड़ लागत की 66.25 किमी सड़कें स्वीकृत कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को काम तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए !

कार्यों के तहत वार्ड नंबर 1 में 3.50 करोड़ की लागत से 1.90 किमी, वार्ड नंबर 2 में 1.05 करोड़ की लागत से 1.50 किमी, वार्ड नंबर 3 में 2.15 करोड़ की लागत से 4 किमी, वार्ड नंबर 4 में 0.98 करोड़ की लागत से 1.40 किमी, वार्ड नंबर 5 में 2.94 करोड़ की लागत से 4.20 किमी, वार्ड नंबर 6 में 0.28 करोड़ की लागत से 0.40 किमी, वार्ड नंबर 7 में 1.49 करोड़ की लागत से 2.85 किमी, वार्ड नंबर आठ में 0.86 करोड़ की लागत से 0.95 किमी 
वार्ड नंबर 9 में 1.33 करोड़ की लागत से 1.90 किमी,वार्ड 10 में 1.08 करोड़ की लागत से 2 किमी, 11 में 0.40 करोड़ की लागत से 1 किमी, वार्ड 12 में 1.06 करोड़ की लागत से 2.50 किमी ,वार्ड 13 में 1.91 करोड़ की लागत से 3.50 किमी, वार्ड 14 में 0.60 करोड़ की लागत से 1 किमी, वार्ड 15 में 0.56 करोड़ की लागत से 1.50 किमी, वार्ड 16 में 0.36 करोड़ की लागत से 0.60 किमी, वार्ड 17 में 0.66 करोड़ की लागत से 0.55 किमी, वार्ड 16 में 0.36 करोड़ की लागत से 0.60 किमी, वार्ड 19 में 1.21 करोड़ की लागत से 1.30 किमी, वार्ड 20 में 0.70 करोड़ की लागत से 1 किमी, वार्ड 21 में 0.76 करोड़ की लागत से 1.30 किमी, वार्ड 22 में 0.49 करोड़ की लागत से 0.70 किमी, वार्ड 23 में 0.39 करोड़ की लागत से 0.50 किमी, वार्ड 24 में 2.03 करोड़ की लागत से 1.75 किमी, वार्ड 25 में 1.05 करोड़ की लागत से 1.50 किमी, वार्ड 26 में 0.76 करोड़ की लागत से 0.70 किमी, वार्ड 27 में 0.88 करोड़ की लागत से 1.60 कमी, वार्ड 28 में 1.07 करोड़ की लागत से 2 किमी, में वार्ड 29 में 0.38 करोड़ की लागत से 1 किमी, वार्ड 30 में 1.08 करोड़ की लागत से 0.90 किमी, वार्ड 31 में 1.05 करोड़ की लागत से 5.50 किमी, वार्ड 32 में 0.52 करोड़ की लागत से 1.10 किमी, वार्ड 34 में 0.90 करोड़ की लागत से 0.95 किमी,वार्ड 35 में 0.85 करोड़ की लागत से 1 किमी, वार्ड 36 में 0.54 करोड़ की लागत से 1.35 किमी, वार्ड 37 में 0.25 करोड़ की लागत से 0.35 किमी, वार्ड 38 में 0.20 करोड़ की लागत से 0.50 किमी,वार्ड 39 में 0.48 करोड़ की लागत से 0.85 किमी, वार्ड 40 में 1.90 करोड़ की लागत से 2 किमी, वार्ड 41 में 0.54 करोड़ की लागत से 1.20 किमी, वार्ड 42 में 0.56 करोड़ की लागत से 0.60 किमी की सड़के बनायी जायेगी।

Read More  मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव

इसके अतिरिक्त भेरू सिंह शेखावत क्रिकेट स्टेडियम के लिए 1 किमी की संपर्क सड़क, बीपीइडी कॉलेज से गर्ल्स हॉस्टल तक 1 किमी की सड़क, सैनिक स्कूल इंजीनियरिंग कॉलेज स्विमिंग पूल,इंडोर स्टेडियम   1.05 किमी संपर्क सड़क ,बास्केटबॉल ग्राउंड से सैनिक स्कूल तक 0.85 किमी,गेट नंबर 10 से इंजीनियरिंग कॉलेज तक 3.25 किमी, तथा इंजीनियरिंग कॉलेज गेट से इंडोर स्टेडियम मेन गेट के  सामने 0.50 किमी किमी की सड़के बनाई जाएगी।

Read More ananya pandey breaks silence on breakup with aditya roy kapur /आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप पर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी
सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बूथ स्तर पर करेंगे जनसंपर्कः- डॉ...
उप मुख्यमंत्री ने किया महाराव उम्मेद सिंह के शिक्षा, चिकित्सा और विकास में योगदान का स्मरण
पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज का उद्धाटन किया
अमृत भारत स्टेशन योजना: तीव्र गति से चल रहा है हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी
नौसेना कमांडर 17 से 20 सितंबर तक नई दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन