पुलिस मुख्यालय में नववर्ष स्नेहमिलन समारोह में डीजीपी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

On
पुलिस मुख्यालय में नववर्ष स्नेहमिलन समारोह में डीजीपी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

जयपुर, एक जनवरी। महानिदेशक पुलिस श्री यू आर साहू ने सोमवार को प्रातः पुलिस मुख्यालय में नववर्ष के अवसर पर आयोजित स्नेह मिलन में पुलिस अधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

aac205d0-f948-4475-bac2-12f2a8422b5f

अन्य खबरें भाजपा सरकार विकास के रुके प्रोजेक्ट शीघ्र शुरू करे : गहलोत।    

श्री साहू ने इस अवसर पर आयोजित सलामी गारद का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नए साल का अवसर नए जोश, नई उमंग और नए उत्साह का अवसर होने के साथ ही सकारात्मकता के साथ नए संकल्प लेने का भी है। उन्होंने पूर्ण निष्ठा, लगन और तत्परता से अपने उत्तरदायित्वों को निभाकर राजस्थान को अपराधमुक्त, सुरक्षित और शांतिपूर्ण प्रदेश बनाए रखने का संकल्प लेने का आव्हान किया। 

अन्य खबरें  बहरोड़ में युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को किया नमन

डीजीपी श्री साहू ने कहा कि नया साल केवल एक नई शुरुआत ही नहीं बल्कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ने की और नित नया सीखने के लिए भी प्रेरित करता है। बीते वर्ष से सीख लेकर एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना है।

अन्य खबरें  पुलिस ने बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति,

adb8a45c-3d2c-4e39-81ff-87a146d2ba98

इस अवसर पर डीजीपी जेल श्री भूपेंद्र कुमार दक, डीजीपी कानून व्यवस्था श्री राजीव शर्मा, डीजीपी प्रशिक्षण श्री जंगा श्रीनिवास, डीजीपी साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री राजेश निर्वाण, हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, अनिल पालीवाल, आनंद श्रीवास्तव, अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, बीजू जार्ज जोसेफ, स्मिता श्रीवास्तव, विनीता ठाकुर सचिन मित्तल संजीब नार्झरी, विशाल बंसल, वी के सिंह, हवा सिंह घुमरिया, एस सेंगत्थिर, बिपिन कुमार पांडे, पी रामजी, भूपेंद्र साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान एवं पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मचारीगण मौजूद थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News