शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

By Desk
On
  शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान खरीदारी का जोर बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की मिली-जुली शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ खुला था, जबकि निफ्टी ने गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की थी। हालांकि बाजार खुलते ही खरीदारी का जोर बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी आ गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत और निफ्टी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स के शेयर 2.16 प्रतिशत से लेकर 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, कोल इंडिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1.30 प्रतिशत से लेकर 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अन्य खबरें  ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का दबाव

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,230 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,194 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,036 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अन्य खबरें  साप्ताहिक शेयर समीक्षा : वैश्विक दबाव के बावजूद डीआईआई की खरीदारी से शेयर बाजार को मिली बढ़त

बीएसई का सेंसेक्स आज 37 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,822.56 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली के मामूली झटके भी लगते रहे। इसके बावजूद लगातार हो रही खरीदारी के कारण ये सूचकांक लगातार ऊपर की ओर चढ़ता गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 197.23 अंक की मजबूती के साथ 81,982.79 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अन्य खबरें  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 17.05 अंक की कमजोरी के साथ 25,035.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने भी रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 25,117.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर इसकी चाल में थोड़ी गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 44.70 अंक की तेजी के साथ 25,097.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम