उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को मिले सबसे महत्वपूर्ण विभाग!

On
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को मिले सबसे महत्वपूर्ण विभाग!

राजस्थान में मंत्रियों को बांटे गए विभागों के तहत उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को सबसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं

इन्हें महत्वपूर्ण वित्त विभाग के साथ कला,साहित्य, संस्कृति ओर पुरातत्व विभाग, पर्यटन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग,महिला व बाल विकास व के साथ बाल अधिकारिता विभाग सौंपे गए है।

अन्य खबरें युवा न कभी हारता है, न कभी थकता है : डॉ. श्रीकान्त

वहीं,दूसरे मजबूत मंत्री गजेंद्र सिंह है, जिन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया है। तीसरे कद्दावर विभाग के मंत्री मदन दिलावर है, जिन्हें स्कूल शिक्षा व संस्कृत शिक्षा विभाग के साथ पंचायती राज विभाग सौंपा गया है। वही, सुमित गोदारा को खाद्य विभाग, झाबर सिंह खर्रा को नगरीय विकास विभाग व स्वायत शासन विभाग व संजय शर्मा को वन विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन व सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग(स्वतंत्र प्रभार) सौंपा गया है। 
राजस्थान में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी हो गया था। लेकिन, लंबे समय से मंत्री बने विधायक विभाग वितरण के लिए इंतजार करते दिख रहे थे। शुक्रवार को तीन दिवसीय डीजी-डीआईजी कांफ्रेंस के दौरान जयपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भजनलाल के मंत्रिमंडल के मंत्रियों को विभागों का वितरण कर उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी है।

अन्य खबरें  पर्यटन में नम्बर वन बनाने के लिए पर्यटकों को मिले यूनिक अनुभवः दिया कुमारी

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News