हिमाचल विधानसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, वॉकआउट

By Desk
On
 हिमाचल विधानसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, वॉकआउट

शिमला । हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन खूब हंगामा हुआ। सोमवार को सदन की बैठक आरंभ होते ही भाजपा के विपिन सिंह परमार ने प्वाइंट आफ आर्डर के माध्यम से अपना मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने अनुमति नही दी। विपक्ष दल भाजपा ने सदन में भारी हंगामा किया और बाद में पूरा विपक्ष सदन से वाकआउट कर गया। विपक्ष के विधानसभा स्पीकर के खिलाफ तल्ख़ तेवर रहे।

साेमवार दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षाी दल के सदस्याें ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने व्यवस्था दी कि विपक्ष प्रश्नकाल के बाद अपना मुद्दा उठा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष की इस व्यवस्था से विपिन सिंह परमार संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें अपना मुद्दा उठाने की अनुमति देने की मांग करते रहे। अनुमति न मिलने पर पूरा विपक्ष अपनी सीटों पर खड़ा हो गया और शोरगुल करने लगा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी अपनी बात रखनी चाहिए, लेकिन शोरगुल के बीच कुछ भी सुनाई नहीं दिया। विपक्ष के सदस्य कुछ समय तक सदन में नारेबाजी करता रहा और उसके शोरगुल के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल आरंभ कर दिया। बाद में पूरा विपक्ष सदन से नारेबाजी करते हुए बाहर चला गया।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री ने की केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को निर्देश

सदन के नेता व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के हंगामे और वाकआउट पर कहा कि वास्तव में विपक्ष में आपसी लड़ाई बहुत बढ़ गई है। इसलिए उसके सभी नेता तनाव में हैं और वह सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के इतिहास में सम्भवतः पहली बार मानसून सत्र 10 दिन लंबा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सत्र से पहले ही यह तय हो गया था कि सरकार विपक्ष के उठाए जाने वाले हर मुद्दे का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सत्र में सबसे अधिक सवाल भी विपक्ष के सदस्यों के लगे हैं। इसके बावजूद विपक्ष सिर्फ हंगामा करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यह जान चुकी है कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सत्तापक्ष को कम समय दिए जाने का भी जिक्र किया। इसके बावजूद सत्ता पक्ष नाराज नहीं है।

अन्य खबरें  AAP सासंद संजय सिंह ने भेजा कानूनी नोटिस

संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा के सदस्याें के सदन में हंगामे और वाकआउट को विपक्ष का दिवालियापन करार दिया और कहा कि विपक्ष को जनता की फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष से व्यक्तिगत दुश्मनी निकालना चाहा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के अब तक के पांच दिनों के दौरान अधिकांश एजेंडा भाजपा का लगा है, लेकिन भाजपा सदन में सिर्फ ड्रामा करने आ रही है।

अन्य खबरें  बंगाल में बांग्लादेशी आतंकियों को घुसने दे रही BSF

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भाजपा ने आज अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया, लेकिन उस पर प्वाइंट ऑफ आर्डर के माध्यम से भी चर्चा नहीं की। उन्होंने सदन में सरकार और सत्तापक्ष के विधायकों के मुद्दों को महत्व न दिए जाने का भी जिक्र किया और कहा कि इसके बावजूद सत्तापक्ष ने कभी अध्यक्ष से ऐतराज नहीं किया।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि भाजपा का वाकआउट राजनीतिक ड्रामा है और सदन इसकी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ समय की बरबादी कर रहा है, क्योंकि उसने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस तो दिया, लेकिन प्वाइंट आफ आर्डर के तहत इस पर कोई चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि विपक्ष जो कहेगा, केवल वही नहीं होगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम