मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर किया तीखा हमला

By Desk
On
 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर किया तीखा हमला

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। दुष्कर्मियों को फांसी और आजीवन कारावास की सजा वाले ‘अपराजिता बिल’ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह बिल एक ऐतिहासिक कदम है! प्रधानमंत्री जो नहीं कर सके, हमने कर दिखाया। प्रधानमंत्री देश के लिए शर्म की बात हैं! वह महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पाए। मैं केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करती हूं।

विधानसभा में ममता की इस तीखी टिप्पणी के दौरान विपक्ष ने विरोध करते हुए हंगामा किया। ममता ने विपक्षी विधायकों को शांत रहने के लिए हाथ जोड़ते हुए कहा कि मैं हाथ जोड़कर कह रही हूं, कृपया चुप रहकर सुनें।

अन्य खबरें  मेयर के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश और गुजरात में हुई बलात्कार की घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की भी मांग की। उन्होंने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी का इस्तीफा चाहिए, फिर बाकी की बात करेंगे।

अन्य खबरें  मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

मुख्यमंत्री ने विपक्षी विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुझ पर कोई भी अभद्र टिप्पणी का मुझ पर कोई असर नहीं होता, लेकिन आप बंगाल की छवि को खराब न करें। अगर मेरे पार्टी के लोग प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के बारे में ऐसे बोलें तो आपको कैसा लगेगा ?

अन्य खबरें  भाजपा अनुशासित पार्टी, सर्वानुमति से हुए मंडल अध्यक्षों के चुनाव : उप मुख्यमंत्री साव

शुभेंदु अधिकारी के सवाल पर ममता ने जवाब दिया कि अपराजिता बिल को लेकर जो भी बात की जा रही है, वह विपक्ष की राजनीति है। अगर आप देखना चाहते हैं कि बिल पास होता है या नहीं, तो राज्यपाल से जाकर बिल पर हस्ताक्षर कराएं।

ममता बनर्जी ने रेलवे सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा, "आप लोग कहते हैं कि ट्रेन में बलात्कार हुआ, तो क्या ट्रेन हमारी है? ट्रेन के अंदर की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ का है और यह उनकी विफलता है।"

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी पुलिस ने अपने स्तर पर जांच की और पीड़िता के माता-पिता को हर जानकारी दी गई। लेकिन अदालत ने सीबीआई को मामला सौंप दिया। हम सीबीआई से भी न्याय की मांग करते हैं।


 
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम