सोम कमला आंबा बांध का जलस्तर 212.80 मीटर पहुंचा, खुल सकते हैं बांध के गेट, चेतावनी जारी

By Desk
On
  सोम कमला आंबा बांध का जलस्तर 212.80 मीटर पहुंचा, खुल सकते हैं बांध के गेट, चेतावनी जारी

डूंगरपुर । जिले का सबसे बड़ा सोम कमला आंबा बांध बारिश के चलते मात्र 0.70 मीटर खाली रह गया है। सोम कागदर बांध के छलकने और गोमती नदी से सोम कमला आंबा बांध में पानी की आवक हो रही है। आसपुर के लगभग सभी बड़े बांध में पानी की इतनी अच्छी आवक नहीं हुई है, लेकिन उदयपुर और डूंगरपुर में मूसलाधार बारिश के चलते बांध का जल स्तर मंगलवार सवेरे 8 बजे 212.80 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि इसकी भराव क्षमता 213.5 मीटर है जिसको देखते हुए बांध के गेट को खोलने के लिए मात्र 0.70 मीटर ही खाली है। इसे लेकर जल संसाधन विभाग ने सोमवार देर शाम गेट खोलने को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है। नदी किनारे बसे लोगों को जगह छोड़ने के लिए कहा गया है। बांध में लगातार पानी की आवक के कारण इसे देखने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं। बांध के गेट खुलने पर यहां का नजारा देखने लायक होगा।

गौरतलब है कि सिंचाई और पेयजल दोनों के लिए इस बांध का काफी महत्व है। सोम कमला आंबा बांध के एक्सईएन बहादुर सिंह राठौड़ ने बताया कि कागदर के ओवर फ्लो होने के बाद इस बांध को भी भरने में समय नहीं लगता है। वैसे सिंचाई विभाग के अधिकारी दिन-रात बांध पर डटे हुए हैं, ताकि कब बरसात हो जाए और कब गेट खोलने की जरूरत पड़े। सोम कमला आंबा के गेट व पानी नहरों में छोड़कर खाली पड़े तालाबों को भरा जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं को पेयजल से राहत मिलेगी।

अन्य खबरें राजस्थान में 2025 की सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं का कैलेंडर !

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News