हिन्दू शक्ति सम्मेलन : युवाओ को नशा मुक्त संस्कार युक्त राष्ट्र भक्त बनाना होगा : महंत परशुराम गिरी

By Desk
On
  हिन्दू शक्ति सम्मेलन : युवाओ को नशा मुक्त संस्कार युक्त राष्ट्र भक्त बनाना होगा : महंत परशुराम गिरी

जोधपुर । विश्व हिंदू परिषद् के स्थापना दिवस को लेकर शहर में हो रहे हिन्दू शक्ति संगम सम्मेलन के तहत केशव नगर प्रखंड का शक्ति सम्मेलन प्रताप नगर के महिला पीजी कॉलेज सभागार में कनाना मठ के पीठाधीश्वर महंत परशुराम गिरी महाराज के सानिध्य में व विहिप प्रान्त संगठन मंत्री राजेश पटेल के बतौर मुख्य वक्ता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक रोहित चितारा ने बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी मदन प्रजापत व विशिष्ट अतिथि बीजेपी नेता जगतनारायण जोशी थे।

भारत माता दीप प्रज्वलन व पूजन के साथ शुरू हुए सम्मेलन में जगतनारायण जोशी ने कहा कि संगठित समाज का निर्माण करना वर्तमान स्थिति की सबसे बड़ी जरूरत है। विहिप स्थापना के बाद से ही समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए सेवा समरसता के भाव को जगाती हुई काम कर रही है।

अन्य खबरें  पुलिस ने बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति,

महंत परशुराम गिरी महाराज ने कहा कि युवाओ के बिना राष्ट्र्र निर्माण नही हो सकता है लेकिन आज वो भी नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। ऐसे में खास तौर पर ध्यान देते हुए नशा मुक्त समाज बनाते हुए भेदभाव मुक्त की बात करनी होगी। राष्ट्र के निर्माण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है कि युवा नशा मुक्त समरसता युक्त राष्ट्र भक्त होगा।

अन्य खबरें  पदोन्नति से 132 आइएलआर बने नायब तहसीलदार

महंत ने कहा कि आज हर गांव में हमको एक अनुसूचित जाति के परिवार से सम्बंध बनाना चाहिए उनके परिवारिक कार्य में शरीक होगे तभी भेदभाव मुक्त किया जा सकता है। आने वाले नवरात्रि में सेवा बस्तियो की बेटियों को घर बुला पूजन कर भोजन कराते समय उनके माता पिता को भी साथ भोजन कराना होगा। यह समय समरस समाज की स्थापना का है।

अन्य खबरें राज्य सरकार के जिले रद्द करने के अदूरदर्शी फैसले के दुष्परिणाम सामने आने लगे -गहलोत 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप प्रान्त संगठन मंत्री राजेश पटेल ने कहा कि विदेशस्थ हिंदुओ

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News