कांस्टेबल भर्ती: कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी

By Desk
On
  कांस्टेबल भर्ती: कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी

जयपुर । पुलिस मुख्यालय के पदोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के तहत विज्ञापित 3 हजार 578 पदों की गत 13—14 जून को आयोजित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल रहे पर कॉन्स्टेबल सामान्य, दूरसंचार, चालक, घुडसवार, श्वानदल पद के अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान सचिन मित्तल ने बताया कि इन सभी सफल अभ्यर्थियों की सूचियां विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल रहे कॉन्स्टेबल चालक, घुडसवार, श्वानदल पद अभ्यर्थियों एवं कॉन्स्टेबल बैण्ड पद केआवेदकों की दक्षता परीक्षा शीघ्र ही रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित करवाई जायेगी। जिसके ऑनलाइन प्रवेश-पत्र पृथक से जारी किए जाएंगे।

अन्य खबरें  सोलहवी राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र 31 जनवरी से,

एडीजी मित्तल ने बताया कि दक्षता परीक्षा के आयोजन उपरान्त विज्ञापित पदों के विरूद्ध पदवार एवं जिला यूनिट वार चयन की कार्यवाही की जाएगी। पदवार, वर्गवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला, यूनिट कार्यालय स्तर पर जारी की जाएगी। चयनोपरान्त कट ऑफ मार्क्स एवं भर्ती संबंधी अन्य सूचना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संबंधित जिला, यूनिट कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

अन्य खबरें  14 नयी स्थापित शाखाओं को क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी रखें तथा पुलिस विभाग की वेबसाइट को अधिकारिक सूचना के लिए नियमित रूप से चेक करते रहें।

अन्य खबरें  विद्युत गृहों ने किया अब तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News