मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सचिवालय निरीक्षण के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी हुए सक्रिय !
बारिश में जगह-जगह गिरी हुई फ़ाल्स सीलिंग को हटाने का कार्य शुरू
जयपुर:-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार सुबह अचानक सीएमओ से रवाना होकर सचिवालय की मेन बिल्डिंग में निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान सीएम भजनलाल ने सचिवालय के मुख्य भवन में करीब 10 मिनट बिताए।
सीएम ने कई अधिकारियों के दफ्तरों का निरीक्षण किया। कई अधिकारी अपने दफ्तरों में नहीं मिले। हालांकि औचक निरीक्षण में कितने अधिकारी गैर हाजिर मिले, इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। बताया जा रहा है कि गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों की जानकारी सीएमओ ने मांगी हैं।
सीएम भजनलाल ने अपने निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, गृह विभाग, कार्मिक विभाग, मेडिकल विभाग के उच्च अधिकारियों के दफ्तरों का निरीक्षण किया। सीएम ने अधिकारियों की मौजूदगी के साथ- साथ कमरों की स्थिति को भी बारीकी से देखा।
वहीं मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए और सचिवालय के मुख्य भवन में जगह जगह गिरी फ़ॉल सीलिंग को हटाने का कार्य शुरू कर दिया
Comment List