जेकेके में तीन दिवसीय सुर ताल उत्सव के शुभारंभ में विशिष्ट अतिथि रहे वरिष्ठ आईएस संदीप वर्मा 

On
जेकेके में तीन दिवसीय सुर ताल उत्सव के शुभारंभ में विशिष्ट अतिथि रहे वरिष्ठ आईएस संदीप वर्मा 

राधाकृष्ण को समर्पित हवेली संगीत और नृत्य से महक उठी जवाहर कला केंद्र की शाम

जयपुर, 6 सितंबर। डेल्फीक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय उत्सव 'सुर ताल' का शुभारंभ शुक्रवार को जवाहर कला केंद्र में हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि हैड ऑफ़ फोरस्ट फ़ोर्स श्री अरिजीत बनर्जी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ आईएस संदीप वर्मा रहें। 6 से 8 सितंबर तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत प्रख्यात फोटोग्राफर शिरीष कर्राले की फोटोग्राफी वर्कशॉप से हुई जिसमें  प्रतिभागियों ने  फोटोग्राफी के प्रैक्टिकल गुर सीखे। I 

 पहले दिन महोत्सव की संगीत संध्या में मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रीतम सिंह और विशिष्ट अतिथि कला प्रेमी श्रीमती कमला पोद्धार रहीं। गुजरात के आचार्य रणछोड़ गोस्वामी द्वारा राधाकृष्ण को समर्पित हवेली संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी जिसमें आचार्य रणछोड़ गोस्वामी के साथ सारंगी पर अर्पित, पखावज पर हिरेन, तानपुरा पर अंकुर सोनी ने शास्त्रीय संगीत ध्रुवपद और धमार द्वारा श्री कृष्ण भक्ति रस के पदों का मधुर गायन किया गया। कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति प्रसिद्ध कोरियोग्राफर संतोष नायर द्वारा निर्देशित विभिन्न शास्त्रीय नृत्यों पर आधारित नृत्य फ्यूज़न वाइब्रेन्ट इंडिया रही जिसमें करीब 30 कलाकारों ने ओडीसी, भरतनाट्यम, मोहनीअट्टम, छाऊ, सूफियाना सहित देश की विभिन्न नृत्य विधाओं को एक सूत्र में बाँध कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रस्तुति में जब विभिन्न शास्त्रीय नृत्य के साथ साथ राजस्थान के घूमर, मणिपुर के पुंग ढोल चोलम और गरबा जैसे लोक नृत्यों का तालमेल हुआ तो दर्शक मंत्रमुग्ध  हो गए | अंत में जब सभी कलाकार एक साथ मंच पर आए तो दर्शकों ने खड़े होकर कलाकारों ने अभिनंदन किया । 

Read More  तेजा दशमी महोत्सव व किसान सम्मेलन शुक्रवार को

राजस्थान डेल्फीक काउंसिल की अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएस अधिकारी श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि काउन्सिल गत तीन वर्षों में प्रदेश में युवाओं को लोक, कला, संगीत की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने में सफल रही है। काउंसिल द्वारा आयोजित इस सुर-ताल उत्सव में संगीत, नृत्य, ग़ज़ल गायन आदि कलाओं की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि काउंसिल द्वारा कला प्रेमियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिससे अधिकाधिक क्षेत्रीय संस्कृतियों, कलाओं, विरासतों और परम्पराओं को प्रोत्साहन मिलेगा। महोत्सव में दूसरे दिन श्री सौरव वशिष्ठ  शास्त्रीय गायन और ओडीसी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। 

Read More 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी

इस अवसर पर पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक श्री मोहम्मद फुरकान खान, आईएएस अधिकारी डॉ मनीषा अरोड़ा,राजस्थान डेल्फिक काउंसिल के महासचिव डॉ जितेंद्र सोनी ,आई.ए.एस., काउन्सिल  सदस्य आरएएस अधिकारी सुश्री शिप्रा शर्मा, सुश्री कीर्ति शर्मा, नवीन त्रिपाठी, राहुल सूद भी उपस्थित रहे।

Read More pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 

-----

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी
सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बूथ स्तर पर करेंगे जनसंपर्कः- डॉ...
उप मुख्यमंत्री ने किया महाराव उम्मेद सिंह के शिक्षा, चिकित्सा और विकास में योगदान का स्मरण
पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज का उद्धाटन किया
अमृत भारत स्टेशन योजना: तीव्र गति से चल रहा है हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी
नौसेना कमांडर 17 से 20 सितंबर तक नई दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन