एक सप्ताह में 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.01 लाख करोड़ की कमी

By Desk
On
  एक सप्ताह में 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.01 लाख करोड़ की कमी

नई दिल्ली । सोमवार से शुक्रवार के कारोबारी सप्ताह के दौरान देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में कुल 2.01 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ गई। हालांकि टॉप 10 में शामिल दो कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिला कर 17,915 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी भी हुई।

एक्सचेंज की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार के बीच के कारोबारी सप्ताह के दौरान सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ, जबकि मार्केट कैप में गिरावट के मामले में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) दूसरे स्थान पर रही। पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 60,824.68 करोड़ रुपये घट कर 19,82,282.42 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसी तरह टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 34,136.66 करोड़ रुपये घट कर 16,12,762.51 करोड़ रुपये रह गया।

Read More  सोना महंगा होने की आशंका से सितंबर में ही शुरू हुई शादियों की खरीदारी

इन दोनों कंपनियों के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 29,495.84 करोड़ रुपये घट कर 6,98,440.13 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 28,379.54 करोड़ रुपये की कमी के साथ 8,76,207.58 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट कैप में गिरावट के मामले में इंफोसिस पांचवें स्थान पर रही, जिसका मार्केट कैप 17,061.44 करोड़ रुपये कम होकर 7,89,819.06 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 16,381.74 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,57,009.14 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया‌। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 15,169.76 करोड़ रुपये घट कर 8,51,204.65 करोड़ रुपये के स्तर पर और आईटीसी का मार्केट कैप 250.11 करोड़ रुपये घट कर 6,27,337.65 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया।

Read More  शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सीमित दायरे में कारोबार कर रहे सेंसेक्स और निफ्टी

इन 8 कंपनियों के अलावा टॉप 10 में शामिल दो अन्य कंपनियों हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल मिला कर 17,915.13 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 14,179.78 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,66,919.73 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 3,735.35 करोड़ रुपये बढ़ कर 12,47,941.78 करोड़ रुपये हो गया।

Read More  रिकॉर्ड डेट के बाद दो दिन में ही मिलेगा बोनस शेयर, सेबी ने जारी किया सर्कुलर

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,82,282.42 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही। इसके बाद टीसीएस (कुल मार्केट कैप 16,12,762.51 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 12,47,941.78 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 8,76,207.58 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 8,51,204.65 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 7,89,819.06 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 6,98,440.13 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 6,66,919.73 करोड़ रुपये), एलआईसी (कुल मार्केट कैप 6,57,009.14 करोड़ रुपये) और आईटीसी (कुल मार्केट कैप 6,27,337.65 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से नौवें स्थान पर बने रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी (फिश ऑयल ) मिलने की पुष्टि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी (फिश ऑयल ) मिलने की पुष्टि
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में फिश ऑयल मिलने की पुष्टि हो गई है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम से भेजे गए नमूनों...
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल को दी बधाई !
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार किया जायेगा: डा. नीरज के. पवन
भाजपा की नकारात्मक सोच का जवाब दें, कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान : -पायलट
संस्कृत शिक्षा विभाग के प्राध्यापक पदों की प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को संशोधन का मौका
जल भराव और सड़कों पर गड्डों का मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान