अगले 20 दिन तक मेवा नवादा स्टेशन पर नहीं रूकेगी सहारनपुर-मुरादाबाद मेमो

By Desk
On
  अगले 20 दिन तक मेवा नवादा स्टेशन पर नहीं रूकेगी सहारनपुर-मुरादाबाद मेमो

मुरादाबाद । उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के मेवा नवादा रेलवे स्टेशन पर डॉउन लूप लाईन पर रेल संचालन को अधिक सुलभ बनाने के लिए विकास एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा।

इस कारण मेवा नवादा स्टेशन पर रुकने वाली दो डॉउन दिशा में संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 04302 सहारनपुर-मुरादाबाद मेमो तथा गाड़ी संख्या 04360 ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर 14 सितम्बर (शनिवार) से अगले 20 दिन तक मेवा नवादा स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया जाएगा।

अन्य खबरें  चुनाव जीतने की कोशिश हो तो कार्यकर्ता लें फैसला : अखिलेश यादव

 

अन्य खबरें  डेढ़ घंटा अधिक समय तक कर सकेंगे रामलला के दर्शन, बढ़ा समय

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News