सजगता-संपूर्णता से करें काम, जनता ना हो परेशान-आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा 

On
सजगता-संपूर्णता से करें काम, जनता ना हो परेशान-आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा 

सिटी पार्क और फाउंटेन स्क्वेयर पार्क का किया निरीक्षण !

जयपुर, 14 सितम्बर। आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने शनिवार को जयपुर में प्रगतिरत योजनाओं का दौरा एवं सघन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अधिकारी-अभियंता विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें समय पर पूरा करें जिससे आमजन को शीघ्र सुविधाएं मिल सके।

सिटी पार्क, आईजी नगर का निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश
डॉ शर्मा ने मानसरोवर में सिटी पार्क तथा फाउंटेन सक्वायर पार्क के विकास कार्यों का निरीक्षण एवं अवलोकन भी किया। साथ ही दांतली, सिरोली व आईजी नगर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि जयपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जहाँ भी बारिश के चलते आवास या सड़क को क्षति पहुँची है। वहाँ त्वरित गति से मरम्मत करवाने के निर्देश दिये हैं। 

अन्य खबरें  भजनलाल शर्मा लाए सोशल मीडिया के लिए नव प्रसारक नीति


कार्यों में गुणवत्ता का रखे विशेष ध्यान-आवासन आयुक्त

अन्य खबरें भाजपा सरकार विकास के रुके प्रोजेक्ट शीघ्र शुरू करे : गहलोत।

डॉ शर्मा ने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए कि संबंधित अभियंता विकास और निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का ही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर संबंधित अभियंता की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की घटिया निर्माण के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। कभी भी किसी भी निर्माण कार्य का सैंपल लेकर जाँच की जा सकती है और करवाई जा सकती है।

अन्य खबरें जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025: संगीत एवं संस्कृति के दीवानों के लिए भरपूर आनंद का वादा


शिकायतों पर जिम्मेदारी और कार्रवाई तय हो-आवासन आयुक्त

उन्होंने अभियंताओं को सख़्त निर्देश दिये कि जिन भी संवेदकों की शिकायत प्राप्त हो रही है या उनके द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। उनकी भी तुरंत जाँच करवा ब्लैक लिस्ट किया जाये। निर्माण से आवंटन होने तक प्रत्येक प्रोजेक्ट में संवेदनशीलता से कार्य किया जाये। 


उल्लेखनीय है की डॉ रश्मि शर्मा ने कुछ दिन पहले ही प्रताप नगर का औचक निरीक्षण किया था जहाँ उन्होंने टेस्टिंग लैब में खुद अपने समक्ष सैम्पलेस की जाँच करवाई जो गुणवत्ता माणकों के अनुरूप पाये गये थे।
इस दौरे के दौरान मुख्य अभियंता प्रथम श्री अमित अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री प्रतीक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News