इन तारीखों को होंगे 2024 के लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान,आचार संहिता लागू
नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। राजस्थान में बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लग गई है। लोकसभा चुनाव की मतगणना और परिणाम 4 जून को जारी होगा
26 विधानसभा सीट पर उपचुनाव
इन 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
राजस्थान में 12 सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा पहले चरण मे इन सीटो पर होगा चुनाव,दूसरा चरण26 अप्रैल को होगा
आचार संहिता लगने के बाद केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार नई योजना, कार्यक्रम की घोषणा नहीं कर सकेंगी। ऐसा कोई काम नहीं कर सकेंगे जो आदर्श आचार संहिता के दायरे में आता हो। चुनाव के काम में लगे अफसर-कर्मचारियों के तबादले नहीं हो सकेंगे। सरकार के दूसरे विभागों में भी तबादले चुनाव आयोग की मंजूरी के बिना नहीं हो सकेंगे। आचार संहिता के पालन के लिए आयोग भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रोन से चेकिंग करेगा, वहीं यूपीआई ट्रांजेक्शन को भी चेक करेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा-‘देश में 29 साल तक के साढ़े 21 करोड़ वोटर युवा हैं, 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर हैं, ये सभी लोग अपना भविष्य तय करने के लिए वोट करेंगे, इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं, जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं, देश में 48 हजार ट्रांसजेंडर, 85 साल से ज्यादा की उम्र के 82 लाख लोग, 2 लाख 18 हजार 100 साल से ज्यादा के मतदाता हैं’
पहला चरण 19 अप्रैल,दूसरा चरण 26 अप्रैल,तीसरा चरण 7 मई,चौथा चरण 13 मई,पांचवां चरण 20 मई,छठा चरण 25 मई,सातवां चरण 1 जून को होगा
राजस्थान मे पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा, 4 जून को रिजल्ट आएंगे
राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लग गई है। 4 जून को चुनाव के परिणाम आएंगे। 2019 में भी राजस्थान में दो चरणों में चुनाव हुए थे।
19 अप्रैल को 12 सीट पर वोटिंग : श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर
26 अप्रैल को 13 सीट पर वोटिंग : अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां
एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव
राजस्थान में बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा, यहा 26 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को ही परिणाम आएंगे। यह सीट महेंद्रजीत सिंह मालवीया के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के कारण खाली हो गई थी।
Comment List